Begin typing your search...

'अधिकारी को जूते मारेंगे' ऐसा कहने वाले BJP विधायक कौन? सोशल मीडिया पर Viral Video ने मचाया बवाल

उत्तराखंड की राजनीति उस वक्त गरमा गई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने अपने बयान में कहा कि जो अधिकारी उनकी बात नहीं सुनेगा, वो मेरे जूते की सुनेगा'. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनता का गुस्सा फूटा है.

who is BJP MLA bharat singh chaudhary
X

BJP MLA bharat singh chaudhary

( Image Source:  instagram-@bschaudharymla )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Jan 2026 6:10 PM IST

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी को लेकर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भरत सिंह चौधरी अधिकारियों के खिलाफ गलत और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो 'अधिकारी मेरी नहीं सुनेगा, वो मेरे जूते की सुनेगा'. वीडियो सामने आने के बाद न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है, बल्कि आम लोगों के बीच भी इस बयान को लेकर नाराज़गी देखने को मिल रही है. साथ ही, लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह बयान देने वाले BJP विधायक कौन हैं.

जो बात नहीं सुनेगा, जूते से पीटेगा

वायरल क्लिप में विधायक भरत सिंह चौधरी यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जो अधिकारी उनकी बात नहीं मानेगा, उसे जूते से बात करनी पड़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बयान रुद्रप्रयाग जिले के बरमा पट्टी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया. मंच से दिया गया यह बयान कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया.

लोगों का फूटा गुस्सा

वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस बयान को सत्ता के दुरुपयोग और प्रशासनिक गरिमा के खिलाफ बताया. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे बयान वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों के लिए गंभीर चेतावनी हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने विधायक की भाषा पर सवाल उठाते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों की तालियों पर भी नाराज़गी जताई.

कौन हैं भरत सिंह चौधरी?

भरत सिंह चौधरी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं. उनका जन्म 20 मई 1959 को हुआ था. वह मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं और स्वर्गीय चौतन सिंह चौधरी के पुत्र हैं. उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

2022 विधानसभा चुनाव में जीत

वर्ष 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भरत सिंह चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रुद्रप्रयाग सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप थपलियाल को करीब दस हजार वोटों के अंतर से हराया. उन्हें कुल 29,660 मत प्राप्त हुए थे, जिसके बाद वह पहली बार विधायक बने.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख