Begin typing your search...

गिग वर्कर्स की हड़ताल से Zomato और Blinkit को नहीं पड़ा फर्क, बहस में कूदे दीपेंद्र गोयल

नए साल की पूर्व संध्या पर डिलीवरी पार्टनर्स द्वारा बुलाई गई हड़ताल के बावजूद Zomato और Blinkit ने रिकॉर्ड डिलीवरी कर नया इतिहास रच दिया. कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपेंद्र गोयल ने दावा किया कि 31 दिसंबर को प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर डिलीवरी की रफ्तार अब तक की सबसे तेज रही और हड़ताल का ज्यादा असर नहीं पड़ा.

गिग वर्कर्स की हड़ताल से Zomato और Blinkit को नहीं पड़ा फर्क, बहस में कूदे दीपेंद्र गोयल
X
( Image Source:  X/ @Lokeshkr73 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Jan 2026 2:41 PM

Zomato CEO Deepinder Goyal: नए साल की पूर्व संध्या पर डिलीवरी पार्टनर्स द्वारा बुलाई गई हड़ताल के बावजूद Zomato और Blinkit ने रिकॉर्ड डिलीवरी कर नया इतिहास रच दिया. कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपेंद्र गोयल ने दावा किया कि 31 दिसंबर को प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर डिलीवरी की रफ्तार अब तक की सबसे तेज रही और हड़ताल का ज्यादा असर नहीं पड़ा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दीपेंद्र गोयल ने यह भी साफ किया कि यदि कोई सिस्टम मूल रूप से अनुचित होता, तो वह लंबे समय तक इतने बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित नहीं कर पाता. उनके अनुसार, डिलीवरी पार्टनर्स ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद काम को प्राथमिकता दी और प्रगति को चुना.

दीपेंद्र गोयल ने शेयर की पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक लंबे पोस्ट में दीपेंद्र गोयल ने बताया कि स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से कुछ उपद्रवियों को नियंत्रित किया गया, जिससे Zomato और Blinkit दोनों प्लेटफॉर्म बिना रुकावट काम कर सके. उन्होंने लिखा कि इस दौरान 4.5 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स ने 63 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक 75 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर किए, जो कंपनी के इतिहास का अब तक का उच्च स्तर है.

दीपेंद्र गोयल ने इस बात पर खास जोर दिया कि यह उपलब्धि बिना किसी अतिरिक्त इंसेंटिव के हासिल की गई. उन्होंने कहा "यह सब डिलीवरी पार्टनर्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त इंसेंटिव के हुआ. नए साल की पूर्व संध्या पर आम दिनों की तुलना में अतिरिक्त इंसेंटिव दिए जाते हैं और कल भी पिछले नए साल की पूर्व संध्या के दिनों से कोई अंतर नहीं था."

स्थानीय प्रशासन और जमीनी टीमों का आभार

Zomato के सीईओ ने कानून व्यवस्था संभालने में मदद करने वाले अधिकारियों और अपनी टीमों की सराहना करते हुए कहा "मैं देश भर के स्थानीय अधिकारियों और जमीनी स्तर पर हमारी टीमों का आभारी हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने उन डिलीवरी पार्टनर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं जो धमकियों के बावजूद आए, डटे रहे और ईमानदारी से काम करने और प्रगति को चुना."

गिग इकॉनमी को बताया भारत के भविष्य की रीढ़

अपने पोस्ट के अंत में गोयल ने गिग इकॉनमी को भारत में संगठित रोजगार सृजन का सबसे बड़ा इंजन बताया. उन्होंने कहा कि समय के साथ इसका प्रभाव और बढ़ेगा. उन्होंने कहा “जब डिलीवरी पार्टनर्स के बच्चे, स्थिर आय और शिक्षा के सहारे, कार्यबल में प्रवेश करेंगे और बड़े पैमाने पर हमारे देश को बदलने में मदद करेंगे.”

काम की खबर
अगला लेख