Begin typing your search...

DU Vacancy 2026: हंसराज कॉलेज को चाहिए नॉन-टीचिंग स्टाफ, सैलरी भी मिलेगी तगड़ी; कैसे करें अप्लाई?

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का शानदार मौका सामने आया है. DU Vacancy 2026 के तहत कॉलेज ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, लैबोरेट्री असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट और लैबोरेट्री अटेंडेंट समेत कुल 41 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 5 फरवरी 2026 तय की गई है.

DU Vacancy 2026: हंसराज कॉलेज को चाहिए नॉन-टीचिंग स्टाफ, सैलरी भी मिलेगी तगड़ी; कैसे करें अप्लाई?
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 21 Jan 2026 3:03 PM

दिल्ली विश्वविद्यालय में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. डीयू के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज ने नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाल दी है. यह मौका खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए अहम है, जो अकादमिक माहौल में स्थायी और सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं. आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर सकते हैं.

हंसराज कॉलेज न केवल डीयू के टॉप कॉलेजों में गिना जाता है, बल्कि यहां मिलने वाली सैलरी, सुविधाएं और जॉब सिक्योरिटी भी इसे और आकर्षक बनाती हैं. नॉर्थ कैंपस के महात्मा हंसराज मार्ग पर स्थित इस कॉलेज में नौकरी पाना कई युवाओं का सपना होता है.

किन पदों पर निकली भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत हंसराज कॉलेज कुल 41 नॉन-टीचिंग पदों को भरने जा रहा है. इनमें एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, लैबोरेट्री असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट और लैबोरेट्री अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं. सबसे ज्यादा वैकेंसी लैबोरेट्री अटेंडेंट के लिए निकली हैं, जबकि एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का एक पद भी उपलब्ध है. सभी पदों पर 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जो इन नौकरियों को और भी बेहतर बनाती है.

योग्यता क्या चाहिए?

हंसराज कॉलेज की इस भर्ती में शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है. लैबोरेट्री असिस्टेंट के लिए बैचलर डिग्री के साथ दो साल का संबंधित कार्य अनुभव मांगा गया है. वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग में तय स्पीड आनी चाहिए.

10वीं-12वीं पास के लिए भी मौका

इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी अवसर मौजूद हैं. लाइब्रेरी अटेंडेंट के लिए 12वीं पास के साथ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स जरूरी है. लैबोरेट्री अटेंडेंट के लिए 10+2 साइंस स्ट्रीम या फिर 10वीं के साथ लैब टेक्नोलॉजी/आईटीआई संबंधित ट्रेड की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इससे निचले स्तर के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भी बड़ा मौका मिला है.

40 साल तक कर सकते हैं अप्लाई

आयु सीमा की बात करें तो ज्यादातर पदों के लिए अधिकतम उम्र 32 साल तय की गई है. हालांकि एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल तक रखी गई है. सैलरी भी पद के हिसाब से आकर्षक है. अनुमानित तौर पर वेतन ₹56,100 से लेकर ₹1,77,500 प्रतिमाह तक हो सकता है. यह रेंज नॉन-टीचिंग सेक्टर में काफी बेहतर मानी जाती है.

आवेदन की तारीखें और जरूरी जानकारी

हंसराज कॉलेज नॉन-टीचिंग वैकेंसी 2026 के लिए आवेदन 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2026 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि इसके बाद आवेदन विंडो बंद हो जाएगी.

आवेदन कैसे करें? आसान स्टेप्स में समझें

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट dunt.uod.ac.in पर जाना होगा. वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें, शैक्षिक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. फीस जमा करने के बाद फॉर्म का प्रीव्यू जरूर चेक करें और फिर फाइनल सब्मिट कर दें.

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

जनरल और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा. ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए यह फीस ₹800 तय की गई है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. ध्यान रखें, अगर फीस जमा नहीं की गई तो आवेदन फॉर्म रद्द किया जा सकता है.

करियरDELHI NEWS
अगला लेख