IAF Agniveervayu 2027 के लिए आवेदन स्टार्ट, क्या-क्या होनी चाहिए योग्यता कितना मिलेगा वेतन?
भारतीय वायुसेना (IAF) ने Agniveervayu Intake 01/2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. यह भर्ती अग्निपथ योजना के तहत चार साल की शॉर्ट-टर्म सेवा के लिए है. उम्मीदवार अविवाहित भारतीय पुरुष या महिला हो सकते हैं, उम्र 21 साल तक. विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 12 पास और गैर-विज्ञान स्ट्रीम में भी कक्षा 12 या समकक्ष योग्यता जरूरी है. चयन तीन चरणों- ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस और मेडिकल में होगा.
भारतीय वायुसेना (IAF) ने Agniveervayu Intake 01/2027 के तहत अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अग्निपथ योजना के तहत चार साल की सेवा के लिए शॉर्ट-टर्म एंगेजमेंट मॉडल के तहत वायुसेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है. इस भर्ती से युवा उम्मीदवार न केवल देश की सेवा कर पाएंगे, बल्कि भविष्य में नियमित कैडर में शामिल होने का भी अवसर हासिल कर सकते हैं.
IAF ने इस भर्ती अभियान के माध्यम से युवाओं को देशभक्ति और करियर दोनों का अवसर देने का संदेश दिया है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन प्रक्रिया में देरी न करें, क्योंकि पंजीकरण की तारीखों में कोई विस्तार नहीं होगा.
ऑनलाइन आवेदन और महत्वपूर्ण तिथियां
आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे शुरू होगा और 1 फरवरी 2026 रात 11 बजे बंद होगा. केवल आधिकारिक पोर्टल iafrecruitment.edcil.co.in के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. फेज 1 ऑनलाइन परीक्षा 30 और 31 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी.
क्या-क्या होनी चाहिए योग्यता?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए. पंजीकरण के समय अधिकतम आयु 21 साल निर्धारित है. शैक्षणिक योग्यता- विज्ञान स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए: कक्षा 12 में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश पास होना आवश्यक है, कम से कम 50% कुल अंक और 50% इंग्लिश में. इंजीनियरिंग डिप्लोमा और प्रासंगिक व्यावसायिक योग्यताधारी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. गैर-विज्ञान स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए भी कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा में 50% अंक आवश्यक हैं.
वैवाहिक स्थिति और शर्तें
केवल अविवाहित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चार साल की सेवा अवधि के दौरान अविवाहित रहने की शर्त है. महिला उम्मीदवारों को इस अवधि में गर्भवती न होने का संकल्प लेना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
- चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी-
- ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट
- शारीरिक फिटनेस और अनुकूलन क्षमता परीक्षण
- मेडिकल परीक्षा
- राज्यवार ऑनलाइन टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
वेतन और लाभ
- चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जिसमें वार्षिक वृद्धि शामिल है.
- चार साल की सेवा पूरी होने पर Seva Nidhi पैकेज लगभग 10.04 लाख रुपये मिलेगा.
- प्रत्येक बैच का 25% तक उम्मीदवार नियमित कैडर में शामिल किए जा सकते हैं, संगठनात्मक जरूरत और प्रदर्शन के आधार पर.
- IAF ने उम्मीदवारों को मिडलमैन से बचने की चेतावनी दी है. भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट-आधारित और पारदर्शी है.





