सम्मान पाने के लिए भी इंडस्ट्री में लड़ना पड़ता है! Panchayat फेम Sanvikaa ने क्रिप्टिक पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी
संविका ने 'पंचायत' के पहले और दूसरे सीज़न में रिंकी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज़ ‘लखन लीला भार्गव’ और ‘हजामत’ में भी काम किया है. हाल ही में 'पंचायत' का चौथा सीज़न 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ है.

अमेज़न प्राइम की सुपरहिट सीरीज़ 'पंचायत' में ‘रिंकी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संविका ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को लेकर अपनी बात खुलकर रखी है. सोशल मीडिया पर अपनी एक रहस्यमयी पोस्ट के बाद वह चर्चा में आ गई थीं, और अब उन्होंने इस पोस्ट के पीछे की फीलिंग्स के बारें में बताया.
एक मीडिया बातचीत में संविका ने स्वीकार किया कि वह अब भी अपनी उस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर वह किसी 'पावरफुल बैकग्राउंड' से होतीं या ‘इनसाइडर’ होतीं, तो शायद उन्हें कामयाबी की राह में इतनी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा, 'जब मैं खुद की तुलना दूसरे कलाकारों से करती हूं, तो मुझे साफ दिखता है कि उन्हें तो स्वाभाविक रूप से सम्मान मिल जाता है. लेकिन मुझे वही सम्मान पाने के लिए बार-बार खुद को साबित करना पड़ता है, लड़ना पड़ता है.'
लाइफ के हर पड़ाव पर संघर्ष
संविका के मुताबिक, फिल्म और वेब सीरीज़ की दुनिया में हर किसी की अपनी लड़ाई होती है, लेकिन बाहरी कलाकारों की लड़ाई और भी ज्यादा कठिन हो जाती है. उन्होंने कहा, 'एक एक्टर के रूप में आपके जीवन के हर पड़ाव में अलग-अलग संघर्ष होते हैं. लेकिन जब आपकी कोई मजबूत बैकग्राउंड नहीं होती, तो आपको बुनियादी चीजों- जैसे सम्मान और समान व्यवहार के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है.'
इनसाइडर होती तो अच्छा होता
इस महीने की शुरुआत में संविका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी मैं चाहती हूं कि मैं इनसाइडर होती या शायद बहुत ही स्ट्रांग परिवार से होती तब चीजें थोड़ी आसान हो जाती शायद...कम से कम सम्मान और बराबरी जैसी बुनियादी चीजें तो मिलती लड़ाइयां कम होती....लेकिन खैर, डटी रहूंगी. यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने इसे इंडस्ट्री में अंदरूनी और बाहरी कलाकारों के बीच भेदभाव से जोड़ कर देखा.
यह सिस्टम की समस्या है
हालांकि संविका ने अपनी बात बेहद साफ शब्दों में रखी, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसी खास व्यक्ति के बारे में बात नहीं कर रही थीं, बल्कि यह सिस्टम की समस्या है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि ये बातें विवाद का कारण बनें..मेरा इरादा किसी को निशाना बनाना नहीं था. मैं सिर्फ अपनी फीलिंग्स को जाहिर कर रही थी.'
संविका की जर्नी
संविका ने 'पंचायत' के पहले और दूसरे सीज़न में रिंकी का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज़ ‘लखन लीला भार्गव’ और ‘हजामत’ में भी काम किया है. हाल ही में 'पंचायत' का चौथा सीज़न 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ है, जिसमें जीतेंद्र कुमार एक बार फिर सचिव जी के रूप में लौटे हैं. शो में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.