Shefali Jariwala के घर से मिलीं एंटी-एजिंग दवाएं और विटामिन, व्रत और लो-बीपी बना मौत का कारण!
शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई है. लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है.

टीवी और म्यूज़िक वीडियो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने मनोरंजन जगत के साथ-साथ उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है. 42 साल की शेफाली, जो ‘कांटा लगा’ गाने से रातोंरात स्टार बन गई थीं, का निधन शुक्रवार, 27 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ. फिलहाल उनकी मौत के कारणों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, और मुंबई पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई पुलिस ने शेफाली के अंधेरी स्थित अपार्टमेंट की तलाशी के दौरान कुछ अहम चीजें बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार, घर से दो डिब्बों में पटी-एजिंग टैबलेट्स, स्किन ब्राइटनिंग कैप्सूल्स और कई प्रकार के विटामिन सप्लीमेंट्स मिले हैं. इन दवाओं को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि कहीं इनका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के तो नहीं हो रहा था.
घर से मिली दवाएं
शेफाली के परिवार का कहना है कि वह ये दवाएं बिना किसी मेडिकल कंसल्टेशन के लेती थीं, लेकिन उन्हें इससे कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं महसूस हुआ. फिलहाल, पुलिस और डॉक्टरों की एक संयुक्त टीम यह जांच कर रही है कि क्या इन दवाओं का उनके शरीर पर कोई ऐसा प्रभाव पड़ा जिसने अचानक उनकी सेहत को बिगाड़ दिया. शेफाली जरीवाला को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोगों ने अंधेरी स्थित उनके फ्लैट से बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
क्या बीपी लो बना मौत का कारण
शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई है. लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, और यह जल्दबाज़ी में लगाया गया निष्कर्ष हो सकता है. शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएन कूपर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने संकेत दिया कि एक्ट्रेस की मौत का कारण ब्लड प्रेशर का अचानक गिर जाना हो सकता है.
अचानक खाना खाना बना घातक
शेफाली के पति और एक्टर पराग त्यागी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शेफाली सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत कर रही थी. उन्होंने बताया कि घटना से एक दिन पहले जब शेफाली ने खाना खाया, तो उसके कुछ समय बाद ही वह अचानक बेहोश हो गईं. यह एक हिंट हो सकता है कि उनका शरीर लंबे व्रत के बाद अचानक खाना करने की प्रक्रिया को सहन नहीं कर सका, जिससे ब्लड प्रेशर में गिरावट आई और वही जानलेवा साबित हुई.
अंतिम संस्कार और पुलिस कार्रवाई
शेफाली की मौत के एक दिन बाद, शनिवार शाम को उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया. अंतिम संस्कार में उनके परिवार, करीबी मित्र और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ चेहरे शामिल हुए. मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप से इनकार किया है और इसे एक Accidental Death Report (ADR) के तहत दर्ज किया गया है.