जुमला पार्टी का गंदा काम... Diljit Dosanjh के सपोर्ट में आए Naseeruddin Shah, कहा- मैं उसके साथ खड़ा हूं
इन आलोचनाओं के बीच बॉलीवुड के दिग्गज स्टार नसीरुद्दीन शाह ने खुलकर दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में न केवल दिलजीत के पक्ष में आवाज़ उठाई, बल्कि विरोध कर रहे लोगों पर तीखा हमला भी बोला.

दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की बहुचर्चित पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' इन दिनों विवादों के घेरे में है। जहां एक तरफ फिल्म ने पाकिस्तान और दुबई में शानदार ओपनिंग दर्ज की है और शुरुआती दिनों में ही 11 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, वहीं दूसरी ओर भारत में इसकी रिलीज और कास्टिंग को लेकर गहरी नाराज़गी जताई जा रही है. विवाद की जड़ बनी है हानिया आमिर, जो इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं. हानिया पाकिस्तान की एक फेमस एक्ट्रेस हैं, और उनकी कास्टिंग ने भारतीय दर्शकों के एक वर्ग में भारी असंतोष और विरोध की लहर पैदा कर दी है.
फिल्म भारत में क्यों नहीं हुई रिलीज?
इस भारी विरोध को देखते हुए, फिल्म निर्माताओं ने 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज करने की बजाय पाकिस्तान और दुबई जैसे बाजारों में रिलीज करना बेहतर समझा. हालांकि, इससे फिल्म की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई और फिल्म ने इन बाजारों में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन भारत में स्थिति पूरी तरह उलट है. सोशल मीडिया से लेकर कुछ टीवी सेलेब्रिटीज तक, कई लोगों ने फिल्म और इसकी कास्टिंग को लेकर दिलजीत दोसांझ पर हमला बोला है. टीवी शो 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली, सिंगर मीका सिंह और म्यूजिक सेंसेशन गुरु रंधावा ने भी इस फैसले की आलोचना की और इसे भारत की भावनाओं के खिलाफ बताया.
दिलजीत के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह
इन आलोचनाओं के बीच बॉलीवुड के दिग्गज स्टार नसीरुद्दीन शाह ने खुलकर दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में न केवल दिलजीत के पक्ष में आवाज़ उठाई, बल्कि विरोध कर रहे लोगों पर तीखा हमला भी बोला. नसीरुद्दीन शाह ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. ‘जुमला पार्टी’ का गंदा काम करने वाला विभाग उस पर हमला करने का बस मौका तलाश रहा था. उन्हें लगता है कि उन्हें अब वह मौका मिल गया है.'
उसका दिमाग खराब नहीं है
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म की कास्टिंग के लिए दिलजीत दोसांझ जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि यह निर्देशक और प्रोडक्शन टीम का फैसला था. कास्टिंग का फैसला दिलजीत ने नहीं लिया. निर्देशक ने लिया, लेकिन कोई जानता ही नहीं कि वो कौन है. पूरी दुनिया दिलजीत को जानती है, वो एक जिम्मेदार कलाकार है. अगर उसने फिल्म की स्क्रिप्ट और टीम को देखकर हामी भरी, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उसका दिमाग खराब नहीं हुआ है.
मुझे कोई रोक नहीं सकता
नसीरुद्दीन शाह ने इस पूरे विवाद को सिर्फ एक फिल्म या कास्टिंग विवाद नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के आपसी रिश्तों पर हमला करार दिया. उन्होंने लिखा, 'ये जो गुंडे हैं, वो चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के बीच हर तरह का व्यक्तिगत रिश्ता टूट जाए. वे नहीं चाहते कि कोई वहां अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से बात करे, प्यार भेजे या मिलने जाए. लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मेरे पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं, प्यारे दोस्त हैं, और मुझे उनसे मिलने से कोई नहीं रोक सकता. अंत में उन्होंने विरोध करने वालों को बेहद तल्ख़ अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, 'जो लोग कहते हैं ‘पाकिस्तान जाओ’, उन्हें मेरा जवाब है- ‘कैलासा जाओ’.'