ये कोई आम शो नहीं...Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की टली डेट, Amar Upadhyay ने किया खुलासा
इस देरी का मुख्य कारण निर्माता एकता कपूर की परफेक्शनिस्ट स्टाइल है. सूत्र ने बताया, 'एकता सेट में कुछ बदलाव चाहती थी. वह किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करना चाहतीं, और इसलिए उन्होंने सेट को फिर से तैयार करने का फैसला किया. इसी वजह से लॉन्च की तारीख आगे खिसका दी गई है.'

भारतीय टेलीविजन के सबसे बेस्ट और लंबे समय तक चलने वाले शोज़ में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' दोबारा लौटने को तैयार है। लेकिन इस बड़े कमबैक को लेकर जो एक्साइटमेंट बनी हुई थी, उस पर थोड़ी देर के लिए विराम लग गया है. जो दर्शक बेसब्री से शो के दोबारा ऑन-एयर होने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब थोड़ी और इन्तजार करना होगा.
दरअसल, शो के नए सीजन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की लॉन्च डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह शो 3 जुलाई, 2025 को टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट होने वाला था, जो पहले सीजन के 25वीं वर्षगांठ के साथ जुड़ा हुआ है. लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार, उस दिन सिर्फ शो की मूहूर्त शूटिंग ही होगी, जबकि ऑन-एयर डेट को फिलहाल टाल दिया गया है.
सेट के रिकंस्ट्रक्शन के कारण देरी
एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, इस देरी का मुख्य कारण निर्माता एकता कपूर की परफेक्शनिस्ट स्टाइल है. सूत्र ने बताया, 'एकता सेट में कुछ बदलाव चाहती थी. वह किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करना चाहतीं, और इसलिए उन्होंने सेट को फिर से तैयार करने का फैसला किया. इसी वजह से लॉन्च की तारीख आगे खिसका दी गई है.' इस खबर की पुष्टि खुद ओरिजिनल मिहिर विरानी यानी एक्टर अमर उपाध्याय ने भी की. उन्होंने बताया, 'हां, यह सच है कि सेट को दोबारा डिजाइन किया जा रहा है. स्क्रीन पर कलर टोन, फ्रेमिंग और समग्र माहौल वैसा नहीं था जैसा एकता चाहती थी और वह हमेशा क्वालिटी को लेकर बेहद सजग रहती हैं. ये शो सिर्फ एक ड्रामा नहीं है, ये एक हेरिटेज है, और जब आप एक विरासत को पुनर्जीवित कर रहे होते हैं, तो हर छोटा-बड़ा पहलू बेस्ट होना चाहिए.'
एक खास तारीख, एक खास शुरुआत
3 जुलाई, 2025 अब भले ही टेलीविजन पर शो की वापसी का दिन नहीं होगा, लेकिन इसका अपना एक खास महत्व रहेगा. इसी दिन महुरत शॉट की योजना बनाई गई है, ताकि पुराने शो की 25वीं वर्षगांठ को सम्मानित किया जा सके. अमर इस मौके को एक फुल सर्किल मोमेंट बताते हैं. उन्होंने कहा, 'पुराने सेट पर कदम रखना, वही महौल महसूस करना, पुराने किरदारों को दोबारा जीना ये सब बेहद इमोशनल है. पुरानी यादें ज़ोर मार रही हैं, लेकिन इस बार हम नई एनर्जी, मॉडर्न पर्सपेक्टिव और तकनीकी रूप से अपग्रेड सेटअप के साथ लौट रहे हैं.'