भारत में बैन, पाकिस्तान में हाउसफुल रही Sardaar Ji 3, दो दिन में छापे करोड़ों; Diljit Dosanjh ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
‘सरदार जी 3’ सिर्फ एक पंजाबी फिल्म नहीं है, यह एक बड़ा मैसेज भी है कि कला की कोई सीमा नहीं होती. दिलजीत दोसांझ ने न सिर्फ एक इंटरनेशनल कोलैबरेशन को स्वीकार किया, बल्कि उसे सफल भी बनाया, भले ही उन्हें अपने ही देश में फिलहाल विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन वजह सिर्फ फिल्म की सफलता नहीं, बल्कि उससे जुड़ा एक बड़ा विवाद भी है. दिलजीत की ये फिल्म भारत में अब तक रिलीज नहीं हो सकी है और इसका कारण है इसमें नजर आ रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर. उनके शामिल होने पर सोशल मीडिया पर विरोध और ट्रोलिंग की लहर चल पड़ी, जिसका सीधा असर फिल्म की भारत रिलीज पर पड़ा है.
हालांकि भारत में बैन के बावजूद, 'सरदार जी 3' ने इंटरनेशनल लेवल पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिल्म को पाकिस्तान, सऊदी अरब, कनाडा, यूके और अन्य देशों में रिलीज किया गया है, जहां दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिनेमाघरों में हाउसफुल शो, दर्शकों की तालियां और सीटियां यह सब साबित कर रहा है कि दिलजीत की फैन फॉलोइंग सरहदों की मोहताज नहीं.
पकिस्तान में सरदार जी जबरदस्त रेस्पॉन्स
दिलजीत ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर इस बात की पुष्टि की है कि उनकी फिल्म को पाकिस्तान में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पाकिस्तान के एक थिएटर में फिल्म देखते दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ झलक रही है. खास बात ये रही कि इस वीडियो क्लिप में हानिया आमिर के एक सीन को भी प्रमुखता से दिखाया गया मानो दिलजीत उन आलोचकों को जवाब दे रहे हों जो उनके फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'देश के सबसे बड़े अल्ट्रा स्क्रीन पर 12 शो ‘सरदार जी 3’ के लिए ऑडियंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया....आइए और देखें!.'
बॉक्स ऑफिस पर भी गूंजी 'सरदार जी 3'
दिलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें फिल्म के शुरुआती 2 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र था. उन्होंने बताया कि फिल्म ने महज दो दिनों में 11.03 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
पहले दिन: 4.32 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 6.71 करोड़ रुपये
यह आंकड़े पूरी तरह से इंटरनेशनल मार्केट से आए हैं यानी पाकिस्तान, सऊदी अरब, कनाडा और अन्य देशों से क्योंकि भारत में यह फिल्म अभी रिलीज ही नहीं हुई है. इसके बावजूद, इतने कम समय में फिल्म का यह प्रदर्शन अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट है.
ट्रोल्स को जवाब
पिछले कुछ दिनों से दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहे हैं. खासतौर पर पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने को लेकर। मगर दिलजीत का जवाब बेहद शांत और सटीक रहा. उन्होंने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें वे जीक्यू मैगज़ीन के कवर पेज और फीचर को पलटते नजर आ रहे हैं. मैगज़ीन के कवर पर उन्हें 'Global Star' बताया गया है. वीडियो में दिलजीत बार-बार 'Global' शब्द को दोहराते हुए मुस्कुरा रहे हैं. इससे साफ़ है कि दिलजीत उन लोगों को जवाब दे रहे हैं जो उनकी पहचान पर सवाल उठा रहे हैं.