Begin typing your search...

Panchayat 4: कार में होने वाला था किसिंग सीन, रिंकी की ना से पलटी पूरी कहानी, बताया सचिव जी ने कैसा कराया फील

पंचायत का सीजन 4 भी दर्शकों को खूब लुभा रहा है. इस सीरीज की कहानी से लेकर किरदार तक हर एक चीज ने ऑडिएंस का दिल जीत लिया है. सबसे खास बात रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी के लिए लोग काफी बेताब थे. जहां इस बार दोनों की केमिस्ट्री ने सभी को हैरान कर दिया.

Panchayat 4: कार में होने वाला था किसिंग सीन, रिंकी की ना से पलटी पूरी कहानी, बताया सचिव जी ने कैसा कराया फील
X
( Image Source:  Prime Video )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 1 July 2025 1:28 PM IST

जैसे ही पंचायत सीज़न 4 रिलीज़ हुआ, दर्शकों की नज़र एक बार फिर रिंकी और सचिव जी की मासूम लेकिन दमदार केमिस्ट्री पर जा टिकी. गांव के हल्के-फुल्के माहौल में उनकी प्यारी नोकझोंक और नजरों की लड़ाई ने फिर से फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस बार पर्दे पर एक 'किस' सीन भी होना था?

हां, आपने सही पढ़ा. लेकिन कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट आया, जब सान्विका (रिंकी) ने इस सीन को करने से मना कर दिया. फिर कैसे मेकर्स ने पूरी स्क्रिप्ट बदली.

कार में होना था किसिंग सीन

जस्ट टू फ़िल्मी के साथ एक इंटरव्यू में सान्विका ने खुद इस राज़ से पर्दा हटाया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें सीज़न की स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो सब ठीक था. लेकिन बाद में डायरेक्टर अक्षत ने एक बात शेयर की. उन्होंने कहा इस सीज़न में एक सीन है, जहां रिंकी और सचिव जी कार में होते हैं, रिंकी फिसलती है और फिर दोनों के बीच एक किस होता है. यह सुन वह चौंक गई और एक्ट्रेस ने उसने दो दिन का वक़्त मांगा.

पंचायत है फैमिली सीरीज

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सोचा ‘पंचायत’ एक ऐसा शो है, जिसे फैमिली के साथ बैठकर देखा जाता है. ऐसे में यह सीन लोगों को खटक सकता है और सच कहूं तो मैं खुद भी इस सीन को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं. एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने समझाया कि वह इस सीन को अच्छे तरीके से शूट करेंगे.

टंकी वाला प्यार

गाड़ी की जगह फिर टंकी वाला सीन शूट किया गया. सान्विका ने बताया कि भले ही माहौल अजीब था, लेकिन जितेंद्र कुमार (सचिव जी) ने उन्हें अच्छा फील करवाया. वह एक अच्छे इंसान हैं.

क्या सीजन 5 आएगा?

इस इंटरव्यू में सान्विका ने यह भी कन्फर्म किया कि पंचायत सीज़न 5 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है. इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शूटिंग शुरू हो सकती है. रिलीज़ अगले साल मिड तक हो सकती है. तो तैयार हो जाइए एक बार फिर फुल-देसी ड्रामा, ह्यूमर और इमोशन्स की पंचायती डोज़ के लिए!

bollywood
अगला लेख