Begin typing your search...

कब रिलीज होगा 'पंचायत' का चौथा सीजन? जानें नया अपडेट

डायरेक्‍टर दीपक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह सीरीज कम से कम 2 सीजन तक और जारी रहने वाली है।

कब रिलीज होगा पंचायत का चौथा सीजन? जानें नया अपडेट
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 4 Sept 2024 9:14 PM

दीपक मिश्रा के डायरेक्शन में बनी अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 4 की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रड्यूसर आने वाले सीजन पर काम कर रहे हैं। दीपक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि यह सीरीज कम से कम 2 सीजन तक और जारी रहने वाली है। पंचायत फैंस के लिए ज्यादा बड़ी खुशखबरी यह है कि सीरीज के चौथे सीजन के साथ ही साथ 5वें पर भी मेकर्स हाथ लगा चुके हैं। जिस मोड़ पर आकर सीजन 3 खत्म हुआ है, उसके बाद से व्यूवर्स का इस तरह से इंतजार करना जायज भी है।

कब होगा सीजन 4 रिलीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पंचायत सीजन 4’ अब 2 साल के गैप के बाद 2026 में रिलीज हो सकता है। 2 साल के गैप का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि पहले सीजन के रिलीज के बाद से बाकी सीजन में इतना ही गैप रखा गया है। ‘पंचायत’ का पहला सीजन 2020 में आया था, इसके बाद दूसरा 2022 और तीसरा 2024 में रिलीज हुआ। सीजन 3 के रिलीज के वक्त ही डायरेक्टर ने कहा था कि सीजन 4 के लिए हमारी प्लानिंग पूरी है। चौथे सीजन के स्क्रिप्ट की राइटिंग शुरू हो चुकी है। यहां तक कि कई एपिसोड भी लिखे जा चुके हैं।

मिलेंगे कई अनसुलझे सवालों के जवाब

‘पंचायत 4’ में लोगों को कई सवालों के जवाब जानने का बेसब्री से इंतजार है। इसमें सबसे पहला यह है कि आखिर प्रधानपति पर गोली किसने चलवाई? सचिव जी इस सीजन में कैट का एग्जाम क्लालिफाई कर पाएंगे या नहीं? प्रधान के चुनाव में क्या होने वाला है? और जिस पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर टिकी हुई है, वह यह कि रिंकी और सचिव जी की केमेस्ट्री आगे बढ़ेगी या नहीं?

दिख सकते हैं कई नए चेहरे

‘पंचायत’ का पहला और दूसरा सीजन काफी मजेदार था। इसमें कई चीजें ऐसी हुईं जिससे लोग खुद को रिलेट कर पा रहे थे लेकिन सीजन 2 के आखिर में एपिसोड ‘परिवार’ ने हर किसी को इमोशनल कर दिया। अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि नया सीजन क्या बवाल मचाने वाला है। 'पंचायत' में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक और सान्विका मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि इसमें कई नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री हो सकती है।

अगला लेख