Begin typing your search...

प्रेग्नेंट पत्नी के सामने गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करते थे Om Puri, बच्चे के निधन पर सेक्रेटरी से भेजवाया था 25000 रुपये

सीमा ने कहा, 'हमारी शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उस फ़िल्म ने मेरी ज़िंदगी को उल्टा कर दिया... मेरी अच्छी दोस्त रेणु सलूजा, विधु विनोद चोपड़ा की पहली पत्नी, इस अफेयर के बारे में जानती थीं.

प्रेग्नेंट पत्नी के सामने गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करते थे Om Puri, बच्चे के निधन पर सेक्रेटरी से भेजवाया था 25000 रुपये
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 April 2025 10:12 AM IST

ओम पुरी और उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर के बीच 1979 में एक भावनात्मक रिश्ता शुरू हुआ जब वह 19 साल की थी और अपने भाई रंजीत कपूर के साथ मुंबई की यात्रा के दौरान ओम से मिली. वह जाने माने एक्टर अन्नू कपूर की बहन हैं. हाल ही में सीमा कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में अपने और ओमपुरी के उस तनाव भरे रिश्ते का खुलासा किया जब वह विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं कर पाई थी. इस जोड़े ने 1991 में शादी की, लेकिन उनकी शादी एक साल से भी कम समय तक चली क्योंकि वह पत्रकार नंदिता पूरी को डेट करने लगे थे. जिसने सीमा को काफी हद तक तोड़ दिया और उनके अजन्मे बच्चे का निधन गया.

सीमा ने कहा, 'हमारी शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उस फ़िल्म ने मेरी ज़िंदगी को उल्टा कर दिया... मेरी अच्छी दोस्त रेणु सलूजा, विधु विनोद चोपड़ा की पहली पत्नी, इस अफेयर के बारे में जानती थीं. लेकिन उन्होंने और सुधीर मिश्रा और बाकी सभी ने इसे एक दौर माना. उन्हें लगा कि फ़िल्म के बाद वह नार्मल हो जाएगा. मुझे इस अफेयर के बारे में बहुत बाद में पता चला, जब मैं दिल्ली में थी. उसने मुझे फ़ोन करके बताया कि वह किसी और को डेट कर रहा है.

इस अफेयर ने सब बदल दिया

बातचीत में सीमा ने बताया कि ओम की मुलाकात नंदिता से सिटी ऑफ जॉय में काम करते समय हुई थी. पहले तो सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन अफेयर ने सब कुछ बदल दिया. इस टूटते रिश्ते के दौरान वह तीन महीने की प्रेग्नेंट थी. वह दिल्ली से मुंबई आ गई लेकिन आज पूरी की आवाज से समझ गई थी वह तलाक लेने के लिए सीरियस थे.

मैं टूट गई थी

सीमा ने कहा, 'मैं पूरी तरह से सदमे में थी. जब पूरी शूटिंग के सिलसिले से बाहर थे तब मैंने उनका सामान चेक किया जहां मुझे नंदिता के लव लेटर्स मिले मैं टूट गई थी. मैं कभी भी उससे तलाक नहीं लेना चाहती थी, भले ही उसका अफेयर हो. मैं सब कुछ ठीक करना चाहती थी, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी और वह भी इस प्रेगनेंसी के बारें में जानते थे. लेकिन मेरी प्रेगनेंसी से नंदिता इनकिया इनसिक्योर थी, वह मेरे सामने उसे फोन करती थी.

ये भी पढ़ें :हकलाने की समस्या से लेकर 200 रुपये की फीस तक, बेहद दिलचस्प है Allu Arjun से जुड़ी ये खास बातें

यह मेरा बच्चा नहीं है

सीमा ने कहा कि वह बहस करने वालों में से नहीं थी, लेकिन अब उसे समझ में आ गया है कि ओम को अपनी शादी खत्म करने का कोई बहाना चाहिए था. लेकिन चीजें बहुत ज़्यादा हो गईं; पुरी साहब बहुत ज़्यादा शराब पीते थे, और नंदिता हंगामा करती थी. एक रात, मैंने घर छोड़ने का फ़ैसला किया. मैं तीन महीने की प्रेग्नेंट थी. लेकिन ओम ने उसे अपना बच्चा न नहीं माना और मुझपर दूसरे आदमी से समबन्ध बनाने का आरोप लगाया. जिसके बाद परेशान होकर सीमा के भाई, एक्टर अन्नू कपूर ओम पुरी को अदालत में घसीटना चाहते थे. उन्हें एलिमनी के रूप में 6 लाख रुपए मिले, जिससे उन्हें भी मज़बूरी में लेना पड़ा क्योंकि उनकी शादी कर्ज लेकर की गई थी.

घमंड बर्बाद कर देगा

अन्नू ने अपनी बहन सीमा को यह एलिमनी लेने की सलाह दी. सीना ने इस इस इंटरव्यू में जिक्र किया कि उनका पूरा परिवार ओम को जेल भिजवाना चाहता था. वकील की फीस देने के लिए भी भाई अन्नू को यस चोपड़ा से 5000 हजार रुपये उधार लेने पड़े. घर की दिवालिया हालत को देखते हुए मुझे एलिमनी लेनी पड़ी. हालाँकि सीमा ने उन 25,000 रुपयो को ठुकरा दिया जो ओम ने उस अजन्मे बच्चे के निधन के लिए अपने सेक्रेटरी भिजवाएं थे. सीमा ने कहा, 'मुझे सांत्वना देना भूल जाओ और उनके सचिव ने मुझसे कहा, 'यह अहंकार ही है जो तुम्हें बर्बाद कर रहा है. लेकिन उन्होंने जो अहंकार समझा वह सिर्फ़ आत्म-सम्मान था.

bollywood
अगला लेख