पैरेंट्स की इंटिमेसी पर अब सामने आया Kapil Sharma का जोक, यूजर्स ने की Ranveer Allahbadia से तुलना
रणवीर अल्लाहबादिया अपने एक बयान से सुर्ख़ियों में हैं. जब उन्होंने समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में एक कंटेस्टेंट के पैरेंट्स के इंटिमेसी पर जोक किया था. जिसके बाद उन्हें न सिर्फ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा बल्कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं इस बीच कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका जोक भी रणवीर अल्लाहबादिया से मिल रहा है.

इन दिनों समय रैना (Samay Rain) का समय खराब चल रहा है क्योंकि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में हुए विवादित कॉमेंट्स से कानूनी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. वहीं इस कुछ लोगों ने कपिल शर्मा की कॉमेडी को क्लीन कॉमेडी बता रहे हैं. ऐसे में कपिल के शो से एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कपिल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जैसा ही कुछ मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. लोग उनकी इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कम्पेयर कर रहे हैं कि अश्लीलता के मामले में कपिल भी कम नहीं है.
दरअसल वायरल वीडियो में कपिल शो की जज अर्चना पूरन सिंह से कहते है कि हमारे देश में दो चीजों का बड़ा शौक है पहला फिल्मों का दूसरा क्रिकेट का. बंदा बोर्ड के एग्जाम में भी पढ़ने के लिए सुबह चार बजे नहीं उठता लेकिन अगर क्रिकेट का सुबह चार बजे लाइव टेलीकास्ट हो तो बंदा उठकर बैठ जाता है. यहां तक कि रात में दो बजे भी उठ जाते हैं. क्रिकेट का मैच शुरू होना था चार बजे लेकिन ये मां-बाप की कब्बडी देखकर फिर सो जाते हैं.
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
कपिल का वीडियो ऑनलाइन शेयर होने के तुरंत बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी. जबकि कुछ लोगों ने तर्क दिया कि कपिल की टिप्पणी भी निराशाजनक थी, दूसरों ने कॉमेडियन का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने इसे अश्लील तरीके से इस्तेमाल नहीं किया. कपिल मजाकिया और स्मार्ट हैं. कबड्डी का मतलब माता-पिता के बीच लड़ाई हो सकता है. एक यूजर का कहना है कि कपिल की कॉमेडी ने जहां लोगों को कन्फ्यूज्ड कर दिया है. वहीं रणवीर अपनी फूहड़ कॉमेडी से कूल बनने की कोशिश कर रहे थे.
रणवीर का कंट्रोवर्सी सवाल
बता दें यह कम्पेरिजन ऐसे समय पर आया जब रणवीर अल्लाहबादिया को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अपनी हालिया टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने शो के हालिया एपिसोड के दौरान कथित तौर पर एक कंटेस्टेंट से वजाइना से जुड़ा एक सवाल पूछा और 2 करोड़ रुपये के बदले में एक वल्गर चैलेंज करना का ऑफर रखा. आक्रोश तब पीक पर पहुंच गया जब उन्होंने एक कंट्रोवर्सी सवाल उठाया, 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार शामिल हो जाएंगे?.'