शुरू हुई महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa की ट्रेनिंग, पढ़ाई के बाद अब गाना गाती आई नजर
मोनालिसा का एक नया ट्रेनिंग वीडियो सामने आया है. जिसमें मोनालिसा एक पर्सन के साथ फिल्म 'भ्रष्टाचार' का गाना 'तेरे नैना मेरे नैनों से' गा रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने अपना रिएक्शन.
प्रयागराज महाकुंभ में अपनी मनमोहक आंखों और सरल मुस्कान से सबको मंत्रमुग्ध करने वाली वायरल सेंसेशन मोनालिसा मुंबई में क्लास अटेंड कर रही हैं. फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं.
जहां हाल ही में सनोज और मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह डायरेक्टर ने हिंदी वर्णमाला सीख रही थी. अब मोनालिसा का एक नया ट्रेनिंग वीडियो सामने आया है. जिसमें मोनालिसा एक पर्सन के साथ फिल्म 'भ्रष्टाचार' का गाना 'तेरे नैना मेरे नैनों से' गा रही है.
मोनालिसा की डेडिकेशन
वीडियो में मोनालिसा के साथ एक शख्स भी है जो कुर्सी पर बैठता है और उनकी तरफ देखता है और गाने का मेल पार्ट गाता है. इसने कई फैंस को हैरान कर दिया है. जहां कई लोगों ने मोनालिसा के डेडिकेशन की सराहना की है, वहीं अन्य लोग सवाल कर रहे हैं कि फिल्म का हीरो कौन हो सकता है?. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस ने कॉमेंट्स की बाढ़ ला दी और मोनालिसा से बहुत अलर्ट रहने को भी कहा.
90 के दशक की वाइब
एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'संबल के रहना.' दूसरे ने लिखा, 'एस्को ये लोग उसे करेंगे बाकी कुछ नहीं गाव की लड़की फालतू की फसने चली गई ये ऐसा करना ये गाव की मर्यादा में नहीं आता है.' इसके बाद फैंस ने शेयर किया, 'ये ये लोग तुमको अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल करेंगे.' एक अन्य ने लिखा, 'मोनालिसा 90 के दशक की वाइब दे रही हैं.'





