Samay Raina की चुप्पी पर Vivek Agnihotri ने खेला कश्मीरी पंडित कार्ड, यूजर्स ने कहा- आप मूर्ख हैं
बीते बुधवार को समय रैना ने अपने शो से जुड़े मामले पर चुप्पी तोड़ी थी. जिसके बाद उन्हें विवेक अग्निहोत्री का सपोर्ट मिला. हालांकि, समय की स्थिति को कश्मीरी पंडित मुद्दे से जोड़ने के विवेक के फैसले ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. अब यूजर्स उन्हें इस मामले में पूछ रहे है कि आखिर इसमें कश्मीरी पंडितों का क्या लेना देना.

कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर विवाद में फंस गए हैं. सार्वजनिक माफी जारी करने के बाद समय को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का सपोर्ट मिला है. हालांकि, समय की स्थिति को कश्मीरी पंडित मुद्दे से जोड़ने के विवेक के फैसले ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है.
चल रहे मुद्दों पर सार्वजनिक माफी मांगने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने समय का सपोर्ट करने के लिए एक्स हैंडल का सहारा लिया. विवेक ने समय के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आज, एक कश्मीरी पंडित के रूप में, @ReheSamay ने अनुभव किया होगा कि जब जो लोग आपसे सहमत नहीं हैं वे आपको पीट-पीट कर मार डालते हैं तो कैसा महसूस होता है. क्लब में आपका स्वागत है.'
आपको शर्म आनी चाहिए
अब प्रोड्यूसर के इस पोस्ट यूजर्स के कॉमेंट्स में अपना रिएक्शन दे रहे है और पूछ रहे है कि आखिर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवाद से कश्मीरी पंडितों का क्या लेना?. एक यूजर ने लिखा, 'आप कितने मूर्ख हैं कि इन दोनों घटनाओं की तुलना कर रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'क्या आप यह कह रहे हैं कि समय जैसी अश्लीलता फैलाने के लिए कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई? पंडितों का अपमान करने पर आपको शर्म आनी चाहिए.' तीसरे ने लिखा, 'भाई वास्तव में समय रैना का बचाव करने के लिए कश्मीरी पंडित कार्ड लेकर आए.' एक अन्य ने लिखा, 'एंगल डालने की क्या जरूरत है? आपमें और उनमें जो जाति और धर्म को विक्टिम कार्ड के रूप में इस्तेमाल करते हैं, क्या अंतर है?? वह तब भी कश्मीरी पंडित थे जब वह प्रसिद्ध और अपमानजनक थे.'
संभालना बहुत मुश्किल है
बता दें कि समय ने बीते बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर विवाद के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया था. समय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से सभी 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो..धन्यवाद.'