Begin typing your search...

Shahrukh Khan नहीं Salman Khan होते 'मन्नत' के मालिक, सौ साल पुराना है इस बंगले का इतिहास

एक समय था जब शाहरुख खान मुंबई के कार्टर रोड के फ्लैट में रहते थे जो सातवें माले था. लेकिन फिर एक दिन वह बनें मन्नत के मालिक जो कभी केकू गांधी नाम का एक पारसी व्यक्ति था और इसे विला विएना के नाम से जाना जाता था.

Shahrukh Khan नहीं Salman Khan होते मन्नत के मालिक, सौ साल पुराना है इस बंगले का इतिहास
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Feb 2025 12:14 PM IST

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का स्टारडम 90 के दशक से शुरू हुआ था. एक टीवी एक्टर जो अपनी मेहनत से आगे जाकर हिंदी फिल्म का हिस्सा बना और यहीं से शुरू की अपने सुपरस्टार दर्जे को हासिल करने की जर्नी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि किंग खान आज लाखों-करोड़ो नहीं अरबों के दिलों में राज करते है. 1993 में 'दीवाना' से अपना करियर शुरू करने वाले शाहरुख के लिए नाम, पैसा और रुतबा हासिल करना इतना आसान नहीं था. उन्हें यह सब अपने करियर काफी हद उतार-चढाव के बाद हासिल हुआ.

एक समय था जब वह मुंबई के कार्टर रोड के फ्लैट में रहते थे जो सातवें माले था. लेकिन फिर एक दिन वह बनें मन्नत के मालिक जो कभी केकू गांधी नाम का एक पारसी व्यक्ति था और इसे विला विएना के नाम से जाना जाता था. जिसे बाद में गुजराती बिजनेसमैन भाई खोरशेद भानु ने खरीदा और फिर साल 2001 में शाहरुख इस बंगले के मालिक बने. बता दें कि 'मन्नत' एक सौ ग्यारह साल का इतिहास रखता है, यह साल 1914 में बना था.

सलमान खान होता 'मन्नत'

भले ही आज शाहरुख इस बंगले के मालिक हैं लेकिन एक समय था जब इस बंगले के मालिक सुपरस्टार सलमान खान हो सकते थे. ऐसा हम नहीं खुद भाईजान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा है. जब उनसे सवाल जवाब के दौरान पूछा गया वह शाहरुख खान की कौन सी चीज़ है जो आप चाहते हैं कि आपके पास हो?' इस पर सलमान ने जवाब दिया, 'उनका वह बंगला मन्नत.' सलमान ने कहा कि उन्हें यह बंगला तब ऑफर हुआ जब करियर की शुरुआत कर रहे थे. तब उनके पिता सलीम खान ने उनसे कहा, 'आखिर इतने बड़े घर का करोगे क्या?. हालांकि सलमान ने कहा, 'मैं अब शाहरुख से पूछना चाहता हूं आखिर तू इतने बड़े घर में करता क्या है?.'

13.32 करोड़ में खरीदा था मन्नत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2001 में जब शाहरुख ने मन्नत खरीदा तब उसकी कीमत 13.32 थी, आज बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड पर खड़े मन्नत की कीमत 200 करोड़ है. वहीं एक रेडियो इंटरव्यू में सुपरस्टार ने मन्नत को खरीदने की वजह बताई थी. शाहरुख ने कहा, 'मैं दिल्ली से हूं और दिल्ली वालों के पास बड़ी-बड़ी कोठियां होती है. मुंबई वाले फ्लैट में रहते हैं.' उन्होंने आगे बताया कि जब वह गौरी के साथ तीन कमरे कार्टर रोड फ्लैट में रहते थे तब उनकी सास अक्सर गौरी को टोकती थी कि तुम कितने छोटे घर में रहती हो. फिर क्या था उन्होंने जब 'मन्नत' को देखा तब उन्हें दिल्ली की बड़ी कोठियां याद आई और उन्होंने तुरंत इसे खरीद लिया. शाहरुख बताते है कि यह उनके जीवन की अब तक की सबसे महंगी चीजों में से एक है.

shah rukh khansalman khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख