Begin typing your search...

सलमान- अमिताभ नहीं इस एक्टर ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, जानें कैसे कमाते हैं हजारों करोड़ रुपये

टैक्स भरना जरूरी होता है. इससे डेवलपमेंट में मदद मिलती है. बिजनेस मैन की तरह बॉलीवुड के सेलेब्स भी करोड़ों रुपये टैक्स देते हैं. इस बार की लिस्ट में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में सलमान और अक्षय को पीछे छोड़ इस एक्टर ने जगह बनाई है.

सलमान- अमिताभ नहीं इस एक्टर ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, जानें कैसे कमाते हैं हजारों करोड़ रुपये
X
( Image Source:  Instagram/srkking555 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Nov 2024 4:38 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि पैसों के मामले में एक सेलिब्रिटी किसी बिजनेस मैन से कम नहीं होते हैं. इसलिए, तो वह सबसे ज्यादा टेक्स भरने वालों की लिस्ट में शामिल होते हैं. भारत में स्टार्स और क्रिकेटर करोड़ों रुपये का टैक्स देते हैं. फॉर्च्यून इंडिया ने इस साल सितंबर में भारत में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वालों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट वे सेलेब्स शामिल हैं, जिन्होंने 2023-24 फाइनेंशियल इयर में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है.

इस लिस्ट में अमिताभ, अक्षय और सलमान को पीछे छोड़ बॉलीवुड के चहेते स्टार का नाम शामिल हैं. वहीं, इस एक्टर के बाद अगला नाम तमिल स्टार विजय का था, जिन्हें फैंस के बीच थलपति के नाम से जाना जाता है. चलिए जानते हैं कौन है ये बॉलीवुड सेलेब.

ये एक्टर भी हैं लिस्ट में शामिल

इस लिस्ट में सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम टॉप पर है, जिन्होंने 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. इसके बाद सलमान, अमिताभ और फिर विराट कोहली का नंबर आता है. वहीं, फीमेल सेलेब में करीना कपूर का नाम शामिल हैं.

कैसे शाहरुख बने इतने अमीर ?

यह कहा जा सकता है कि साल 2015 के बाद शाहरुख का करियर डूबने लगा था, क्योंकि उनके फिल्में बॉक्स ऑफस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा रही थी. करीब 5-6 साल बाद शाहरुख ने साल 2023 में ऐसा कमबैक किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. साल 2023 में शाहरुख की 3 फिल्में रिलीज हुई थीं, जो बैक टू बैक हिट थीं. इनमें डंकी, जवान और पठान शामिल हैं. शाहरुख की पठान फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. वहीं, जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके अलावा, इस साल की आखिरी रिलीज डंकी सुपरहिट नहीं थी, लेकिन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. इसके अलावा, शाहरुख अपने बिजनेस, प्रोडक्शन हाउस, इवेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं.

कौन हैं विजय थलापति?

विजय थलापति साउथ के सुपरस्टार हैं. इस साल विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम रिलीज हुई. इस फिल्म ने 600 करोड़ से अधिक की कमाई की. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, एक्टर ने फिल्म के लिए 200 करोड़ से ज्यादा चार्च किए थे.

shah rukh khan
अगला लेख