किंग खान खुद को समझते थे बेहतरीन एक्टर... फिर असलियत जान पकड़ ली थी दिल्ली के लिए फ्लाइट
शाहरुख खान असलियत में बादशाह हैं. उनका चार्म, एक्टिंग और सेंस ऑफ ह्यमूर कमाल है. इसलिए दुनिया उन्हें बेहद प्यार करती है. हाल ही में किंग खान ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के लिए फ्लाइट भी ले ली थी.

शाहरुख खान जैसा स्टारडम पाना आसान नहीं है. किंग खान ने अपने करियर के 35 सालों में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. शाहरुख की दीवानगी का ये आलम है कि दुनिया के लगभग हर हिस्से में उनके चाहने वाले हैं.
यहां तक कि विल स्मिथ और दुआ लीपा जैसी कई मशहूर हस्तियां भी बादशाह की तारीफ कर चुके हैं. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख़ खान सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार थे और उन्हें लगता था कि वह एक बुरे एक्टर हैं.
सीखने के लिए है बहुत कुछ
शाहरुख खान ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि दूसरे उनसे बेहतर हैं, तो एक्टर ने मुंबई से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट पकड़ी थी. हाल ही में दुबई में तीसरे ग्लोबल फ्रेट समिट में शाहरुख खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बातें शेयर की. इस इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि उनके प्रोफेशन के बारे में उन्हें क्या हैरानी होती है? इस पर किंग खान ने कहा हर दिन जागने पर मुझे एहसास होता है कि सीखने के लिए बहुत कुछ है, जो मुझे हैरान कर देता है.
जब मैंने मुंबई छोड़ दी थी
इस पर उन्होंने एक उदाहरण देकर अपनी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताया. एक्टर ने कहा जब मैं सेट पर आया तो मुझे लगा कि मैं सबसे अच्छा एक्टर हूं. मैं बेहद ओवर कॉन्फिडेंट था और फिर मुझे एहसास हुआ कि सेट पर हर कोई मुझसे बेहतर एक्टिंग कर रहा था. मैंने दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट ली. मुझे याद है कि एक इंटरनेशनल फ्लाइट हुआ करती थी जो 25% सस्ती थी, क्योंकि मैं दूसरी फ्लाइट का खर्च नहीं उठा सकता था. मैं एयरपोर्ट पर गया, टिकट खरीदा और घर जाना चाहता था क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना बुरा एक्टर हूं.
शाहरुख खान का वर्क प्रोफाइल
शाहरुख खान ने साल 2023 में बैक टू बैक 3 हिट फिल्में दी थी. 5 साल बाद उनका कमबैक देख हर कोई हैरान के साथ-साथ बेहद खुश था. वहीं, साल 2025 में किंग खान अपनी बेटी सुहाना संग किंग फिल्म में नजर आएंगे.