शाहरुख खान नहीं इस स्टार का होता मन्नत, एक इशारे पर नाचता है बॉलीवुड, आज हैं करोड़ों दिलों की जान
लाखों लोगों की भीड़ शाहरुख खान के बंगले मन्नत को देखने के लिए जुटती है. इस बंगले की बालकनी से किंग खान अपने बर्थडे के दिन अपने फैंस से मिलते हैं, लेकिन यह घर पहले शाहरुख नहीं बल्कि उनके कॉम्पिटिटर को ऑफर किया गया था, जो आज बॉलीवुड पर राज करते हैं.

मन्नत यानी शाहरुख की जन्नत. मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख का बंगला है. किंग खान के फैंस इस घर को एक लैंडमार्क मानते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि मन्नत लाखों मुंबईकरों के दिलों में एक खास जगह रखता है. अक्सर लोग समु्द्र पर जाते वक्त मन्नत की बालकनी को देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले मन्नत को एक दूसरे स्टार को ऑफर किया गया था?
यह वह स्टार है, जिसके एक इशारे पर पूरा बॉलीवुड शांत हो जाता है. ऐसा स्टारडम जहां चले वहां कारवां चलता है. न केवल बड़े पर्दे बल्कि टीवी पर भी अपने एक शो से इस स्टार ने घर-घर में जगह बनाई है. यह एक्टर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है.
बॉलीवुड के हैं भाईजान
यह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख के को-स्टार और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान थे. हां, आपने सही पढ़ा! फ़रीदून शहरयार के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया था कि शाहरुख खान की कौन सी चीज़ है, जो आप चाहते हैं कि आपके पास हो?’ इस पर सलमान ने जवाब दिया, उनका वह बंगला मन्नत. इस पर फ़रीदून हैरान थे. इसके बाद सलमान ने बताया कि सबसे पहले मन्नत उन्हें ऑफर किया गया था. हालांकि, इस पर मेरे पिता ने पूछा कि इतने बड़े घर में करोगे क्या? मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं कि वह इतने बड़े घर में क्या करते हैं.
इन फिल्मों से बने सुपस्टार
90 के दशक में शाहरुख और सलमान दोनों ही सुपरस्टार बन गए थे. जहां एक ओर बाजीगर, डर और अंजाम जैसी फिल्मों ने शाहरुख को एक ऐसा एक्टर बनाया, जिस पर सबकी नजर रहती है. वहीं, दूसरी ओर सलमान ने मैंने प्यार किया, सनम बेवफा और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों से स्टारडम हासिल किया. आज दोनों के शोहरत का आलम यह है कि शाहरुख-सलमान दोनों ही मेगा स्टार हैं.
शाहरुख-सलमान का वर्क प्रोफाइल
शाहरुख खान साल 2025 में अपनी लाड़ली बेटे सुहाना खान के साथ किंग फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा, शाहरुख के हाथों में कई दूसरे प्रोजेक्ट्स भी हैं. वहीं, हाल ही में सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. इसके बाद, एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में भी दिखेंगे. वहीं, साल 2025 में सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज होगी.