Begin typing your search...

मारा नहीं बल्कि गाली दी...Ranya Rao ने DRI हिरासत में उत्पीड़न का लगाया आरोप

अभिनेत्री रान्या राव ने सोने की तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनसे गलत तरीके से पूछताछ की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया

मारा नहीं बल्कि गाली दी...Ranya Rao ने DRI हिरासत में उत्पीड़न का लगाया आरोप
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 March 2025 5:06 PM IST

दुबई से सोना तस्करी कर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान रान्या ने आरोप लगाया कि जब वह डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) अधिकारियों के सवालों का जवाब नहीं देतीं, तो वे उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

हाई-प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री को शुक्रवार को आर्थिक अपराध की विशेष अदालत ने 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया था. सोमवार को न्यायमूर्ति विश्वनाथ सी गौड़र के समक्ष पेशी के दौरान जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि रान्या के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. अधिकारी ने कहा, 'पूछताछ के दौरान वह जवाब देने से बचती हैं और चुप रहती हैं. हमने पूरी जांच प्रक्रिया रिकॉर्ड की है.'

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव, जिन्हें पिछले सप्ताह 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, ने सोमवार को दावा किया कि डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की हिरासत में उन्हें "मौखिक रूप से प्रताड़ित किया गया और धमकाया गया', जिससे वह "आहत और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हैं.'

बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान, अदालत ने पूछा कि क्या हिरासत में उनके साथ किसी प्रकार की शारीरिक यातना हुई. इस पर, भावुक होकर रान्या ने कहा, 'मुझे मौखिक रूप से प्रताड़ित किया गया और धमकाया गया। मैं सदमे में हूं और मानसिक रूप से बेहद परेशान हूं.'

अभिनेत्री रान्या राव ने सोने की तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनसे गलत तरीके से पूछताछ की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. रान्या ने स्पष्ट किया कि उन्हें शारीरिक रूप से नहीं मारा गया, लेकिन गाली-गलौज की गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया. अभिनेत्री के इस बयान के बाद मामला और गरमाता जा रहा है. डीआरआई की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है.

अगला लेख