Begin typing your search...

'करारा जवाब मिलेगा'...अगली बार पाक की नापाक आतंकी गतिविधियों पर गरजे Ravi Kishan

यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की एक सटीक और मजबूत सैन्य कार्रवाई, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान पीओके में सक्रिय आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

करारा जवाब मिलेगा...अगली बार पाक की नापाक आतंकी गतिविधियों पर गरजे Ravi Kishan
X
( Image Source:  Instagram : ravikishann )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 May 2025 10:26 AM IST

एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार दो वजहों से हैं एक ओर उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के सख्त और स्पष्ट रुख को मजबूती से दुनिया के सामने रखा, वहीं दूसरी ओर वे एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को हंसी का तोहफा देने जा रहे हैं, धमाल 4 के ज़रिए.

रवि किशन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन अगर कोई हमारी धरती पर बुरी नजर डालेगा तो जवाब करारा मिलेगा. भारतीय सशस्त्र बल चुप नहीं बैठते, जवाब देना जानते हैं.' यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की एक सटीक और मजबूत सैन्य कार्रवाई, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान पीओके में सक्रिय आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

पहलगाम अटैक

यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इस अभियान में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए, और पाकिस्तान की मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया.

फिल्म 'धमाल 4'

इस बीच रवि किशन अपनी अगली फिल्म 'धमाल 4' के लिए भी तैयार हैं, जिसमें वे अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री जैसे कलाकारों के साथ नज़र आएंगे. यह फिल्म 2026 की ईद पर रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक बार फिर उस खास ब्रैंड की कॉमेडी से रूबरू कराएगी, जो 2007 में शुरू हुई थी. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, भूषण कुमार सहित कई निर्माताओं द्वारा प्रेजेंट यह फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है, जिसने पहले भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं. इस तरह, रवि किशन एक दिलचस्प दोहरे किरदार में सामने आ रहे हैं. ए

bollywood
अगला लेख