Begin typing your search...

Saif Ali Khan पर चाकू हमले में नया मोड़, मुख्य आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध, 13 मई को होगी अगली सुनवाई

याचिका में आरोपी की ओर से वकील अजय गवली ने कहा है कि पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 47 का घोर उल्लंघन किया है, जो किसी भी गिरफ्तार व्यक्ति को उसके अधिकारों और आरोपों की जानकारी देने की कानूनी बाध्यता निर्धारित करता है.

Saif Ali Khan पर चाकू हमले में नया मोड़, मुख्य आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध, 13 मई को होगी अगली सुनवाई
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 May 2025 12:14 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए सनसनीखेज हमले के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. मामले के मुख्य आरोपी और बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए मुंबई की अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है. आरोपी का दावा है कि उसे गिरफ़्तारी के दौरान कानून के तहत मिलने वाली बुनियादी जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे उसकी गिरफ्तारी संविधान और आपराधिक प्रक्रिया संहिता के खिलाफ है.

शरीफुल इस्लाम, जो इस वक्त मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है, ने मुंबई सत्र न्यायालय में अपनी पहले से लंबित जमानत याचिका वापस ले ली है. इसके बाद उसने बांद्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) के समक्ष एक औपचारिक अर्जी दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि उसे गिरफ्तारी के समय ना तो अपराध की स्पष्ट जानकारी दी गई, और ना ही उसके ज़मानत के अधिकारों की सूचना दी गई.

कानूनी प्रक्रिया का नहीं हुआ पालन

याचिका में आरोपी की ओर से वकील अजय गवली ने कहा है कि पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 47 का घोर उल्लंघन किया है, जो किसी भी गिरफ्तार व्यक्ति को उसके अधिकारों और आरोपों की जानकारी देने की कानूनी बाध्यता निर्धारित करता है. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि पुलिस के पास कोई ठोस दस्तावेज़ी एविडेंस नहीं है जिससे यह साबित हो कि शरीफुल को गिरफ्तारी के वक्त उसके खिलाफ दर्ज अपराध और कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया था. ऐसे में आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी को पूरी तरह अवैध और असंवैधानिक करार देते हुए तत्काल रिहाई की मांग की है. हालांकि अब अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है और अगली सुनवाई की तारीख 13 मई तय की है.

हमले की भयावह घटना

गौरतलब है कि 16 जनवरी 2025 को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार हमला कर दिया था। यह हमला उनके घर में घुसपैठ कर किया गया था, जिसने पूरे बॉलीवुड और उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था. सैफ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी हुई. पांच दिन बाद उन्हें को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन यह घटना आज भी कई लोगों के मन में दहशत के रूप में जिंदा है।

bollywood
अगला लेख