Begin typing your search...

मैं पाकिस्तानी नहीं..Bajrangi Bhaijaan की Harshaali Malhotra ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वीडियो हुआ वायरल

हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साफ तौर पर अपनी नाराज़गी जाहिर करती नजर आ रही हैं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर हर्षाली के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए, कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. एक ने कहा, 'आपने जो किरदार निभाया, उस पर गर्व है.

मैं पाकिस्तानी नहीं..Bajrangi Bhaijaan की Harshaali Malhotra ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वीडियो हुआ वायरल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 May 2025 11:32 AM IST

सलमान खान स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’ में मासूम ‘मुन्नी’ बनकर करोड़ों दिलों को छू लेने वाली हर्षाली मल्होत्रा आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती हैं. उनके एक्सप्रेशन्स, मासूमियत और एक्टिंग की गहराई ने उन्हें एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में देशभर में स्टारडम दिया. लेकिन हाल ही में हर्षाली ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इस बार वजह उनकी मासूमियत नहीं, बल्कि उनका गुस्सा है.

हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साफ तौर पर अपनी नाराज़गी जाहिर करती नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म ‘आज़ाद’ का दमदार म्यूज़िक चल रहा है, और टेक्स्ट में लिखा है, 'एक फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का रोल क्या कर लिया, सब पाकिस्तानी ही समझने लगे हैं.'

यह हमारी पहचान

बिना एक शब्द बोले, हर्षाली ने कैमरे की तरफ गुस्से से देखते हुए अपने एक्सप्रेशंस के जरिए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. यह केवल एक किरदार था, असल पहचान नहीं! कलाकार की भूमिका को असली ज़िंदगी से जोड़ना सही नहीं. हर्षाली ने यह मैसेज बिल्कुल साफ किया है कि किसी फिल्म में निभाया गया किरदार, केवल एक्टिंग होती है. असल पहचान नहीं. उन्होंने ‘मुन्नी’ बनकर एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभाई थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह खुद पाकिस्तानी हैं. उनका कहना है- मैं भारतीय हूं, और मुझे इस पर गर्व है.' यही मैसेज वह अपनी नाराज़गी के पीछे छिपी गंभीरता से दे रही हैं. इस वीडियो में भले ही शब्द न हों, पर उनकी आंखों और हावभाव ने बहुत कुछ कह दिया है.

फैंस का समर्थन और प्यार

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर हर्षाली के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए, कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. एक ने कहा, 'आपने जो किरदार निभाया, उस पर गर्व है. दूसरे ने कहा, 'कुछ लोग किरदार और हकीकत में फर्क करना भूल जाते हैं.' एक अन्य ने कहा, 'हम जानते हैं आप कौन हैं और आप हमेशा हमारी मुन्नी रहेंगी.'

सोशल मीडिया स्टार

हर्षाली मल्होत्रा आज केवल एक फॉर्मर चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर वह लगातार डांस रील्स, फैशन वीडियोज, और ट्रेंडिंग ट्रांज़िशन क्लिप्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ‘हीरामंडी’ की ‘आलमजेब’ के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

bollywoodऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख