नेपो किड्स को मिलते हैं सीधे रास्ते, हमें नहीं! कई हिट फिल्म देने के बाद Nushrratt Bharuccha को नहीं मिला अच्छा मौका
नुसरत भरूचा ने कहा श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेस के करियर जल्दी आगे बढ़े क्योंकि वे फिल्मी परिवारों से आती हैं. नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छोरी 2’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और यह 2021 में आई ‘छोरी’ का सीक्वल है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से की थी, जिसमें वो लीड रोल में थी. इसके बाद उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्में दीं. फिर भी, नुसरत को काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि भले ही उन्होंने कुछ हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ी.
उन्होंने कहा कि श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेस के करियर जल्दी आगे बढ़े क्योंकि वे फिल्मी परिवारों से आती हैं. नुसरत ने कहा, 'उन्हें एक फायदा होता है. वो लोगों को जानते हैं या उनके पैरेंट्स जानते हैं. ऐसे में वो उन जगहों पर पहुंच सकते हैं, जहां मैं नहीं पहुंच सकती.' नुसरत ने यह भी शेयर किया कि जब वो ‘प्यार का पंचनामा’ के बाद एक मशहूर निर्देशक से मिलना चाहती थीं, तो उनके पास उसका नंबर तक नहीं था.
उनके अपने स्ट्रगल हैं
उन्होंने याद करते हुए बताया, 'मैंने कबीर खान को काम के लिए मैसेज किया था, उन्होंने जवाब दिया और मिलने को तैयार हो गए – उस समय मुझे बहुत खुशी हुई. ' उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बाहर से आने वालों के लिए यह सफर काफी मुश्किल होता है. नुसरत बोलीं, 'मैं किसी को 'नेपो किड' कहना पसंद नहीं करती क्योंकि उनके भी अपने स्ट्रगल होते हैं. लेकिन हां, उन्हें वो रास्ते जल्दी मिल जाते हैं, जिन तक हमें पहुंचने में वक्त लगता है.' नुसरत का मानना है कि उन्हें अब तक जितने मौके मिले हैं, उससे कहीं ज़्यादा मिलने चाहिए थे. फिर भी, वो अपने काम और उन लोगों के लिए आभारी हैं जिन्होंने उन पर भरोसा किया.'
‘छोरी 2’ में मचा रही धमाल
फिलहाल नुसरत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छोरी 2’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और यह 2021 में आई ‘छोरी’ का सीक्वल है. फिल्म में सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी और हार्दिका शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक मां (साक्षी – नुसरत) के संघर्ष पर आधारित है, जो अपनी बेटी को अलौकिक ताकतों से बचाने की कोशिश करती है. यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.