Begin typing your search...

'वो मरी नहीं, जिंदा रही! Khushboo Patani ने ढूंढ निकाला लावारिश बच्ची के पैरेंट्स, दिशा पटानी ने किया सलाम

एक वीडियो में वह बच्ची के साथ अस्पताल में खेलती और उसे हंसाने की कोशिश करती दिखी. उन्होंने बच्ची से कहा, 'तुम बहुत खास हो. लोगों ने तुम्हें मारने की कोशिश की, लेकिन तुम बच गईं.

वो मरी नहीं, जिंदा रही! Khushboo Patani ने ढूंढ निकाला लावारिश बच्ची के पैरेंट्स, दिशा पटानी ने किया सलाम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 April 2025 11:35 AM

दिशा पटानी (Disha Patani) ने हाल ही में अपनी बहन खुशबू पटानी (Khushboo Patani) की जमकर तारीफ की, जो भारतीय सेना की पूर्व अधिकारी हैं. दरअसल, खुशबू ने उत्तर प्रदेश के बरेली में एक लावारिस बच्ची को बचाया और फिर उसके माता-पिता को भी ढूंढ निकाला. खुशबू ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया.

जिसमें दिखाया गया कि उन्होंने कैसे अपने घर के पास एक जर्जर इमारत में उस मासूम बच्ची को अकेला पाया. वीडियो में उन्होंने कहा कि इस बच्ची की देखभाल की जाएगी और अगर कोई इसे पहचानता है, तो आगे आकर बताए कि इसे वहां क्यों छोड़ा गया. उन्होंने कहा, 'ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है.' इसके बाद, खुशबू ने बच्ची के साथ और भी वीडियो पोस्ट किए.

मिल गए माता-पिता

एक वीडियो में वह बच्ची के साथ अस्पताल में खेलती और उसे हंसाने की कोशिश करती दिखी. उन्होंने बच्ची से कहा, 'तुम बहुत खास हो. लोगों ने तुम्हें मारने की कोशिश की, लेकिन तुम बच गईं. 'वीडियो के आखिर में वह बच्ची मुस्कुरा देती है. खुशबू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इंसान का दिल भेजा क्या है? मुझे उसकी याद आएगी. शुक्रिया पुलिस और मेडिकल टीम को, जिन्होंने तुरंत मदद की. बच्ची के माता-पिता मिल गए हैं.'

फैंस का मिला सपोर्ट

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि बच्ची को छोड़ने वाले माता-पिता पर कोई कार्रवाई की गई है या नहीं. इस वीडियो को फैन्स और कई बॉलीवुड सेलेब्स का भरपूर सपोर्ट मिला. भूमि पेडनेकर ने पोस्ट को सराहा, वहीं दिशा पटानी ने लिखा, 'आप सच में असली हीरो हैं. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे.' 33 साल की खुशबू सेना में मेजर रह चुकी हैं. अब वह फिटनेस कोच और बिज़नेस कंसल्टेंट हैं. वह दिशा पटानी की बड़ी बहन हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं – इंस्टाग्राम पर उनके करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं.

bollywood
अगला लेख