Begin typing your search...

Himanshi Khurana का फूटा गुस्सा, इंस्टा पोस्ट पर बताया पंजाबी इंडस्ट्री का दलाल अब बर्दाश्त नहीं!'

हिमांशी खुराना एक जानी-मानी पंजाबी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हैं. उन्होंने अपनी पहचान खास तौर पर पंजाबी म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों से बनाई है. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट से दावा किया है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा शख्स है जो लड़कियों को गुमराह कर रहा है.

Himanshi Khurana का फूटा गुस्सा, इंस्टा पोस्ट पर बताया पंजाबी इंडस्ट्री का दलाल अब बर्दाश्त नहीं!
X
( Image Source:  Instagram : iamhimanshikhurana )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 April 2025 11:09 AM

पंजाबी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' 13 की कंटेस्टेंट रही हिमांशी खुराना ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमांशी का कहना है कि वह आदमी नई लड़कियों को गुमराह करता है और उनका गलत फायदा उठाता है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना नाम लिए एक गुस्से भरा मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने उस शख्स के व्यवहार को बेशर्म और घिनौना बताया. हिमांशी ने उसकी तुलना एक दलाल से की और ये भी कहा कि वह शख्स उनका पैसा भी दबा कर बैठा है, साथ ही, वह नए कलाकारों के सामने हिमांशी के बारे में गलत बातें भी फैला रहा है.

हिमांशी खुराना ने पंजाबी में एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'पंजाबी इंडस्ट्री में एक ऐसा बेवकूफ शख्स है, जो बिल्कुल बेशर्म, घिनौना और निकम्मा है. वह इंडस्ट्री के कलाकारों के बीच खुद घुसता है और दावा करता है कि वह उन्हें गानों और फिल्मों में काम दिलवाता है. वह लोगों की पर्सनल डिटेल्स का गलत इस्तेमाल करता है.'

लड़कियों को कर रहा गुमराह

हिमांशी ने आगे लिखा, 'मुझे पता चला है कि वह काफी समय से मेरे बारे में भी उलटी-सीधी बातें कर रहा है और नई लड़कियों को ये कहकर गुमराह कर रहा है कि सारे बड़े पंजाबी कलाकार उसी के कंट्रोल में हैं. मैंने उसे कई बार नजरअंदाज किया, लेकिन अब हद हो गई है. इस बार मैं चुप नहीं रह सकती. हाल ही में मेरी टीम को एक लड़की की ओर से खास मैसेज मिला है, जिसने सारी सच्चाई बताई है.'

तुम्हारी औकात नहीं है

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'और अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि आप पर आज भी मेरा पैसा बकाया है. मैंने अब तक आपसे उसका ज़िक्र नहीं किया क्योंकि मैं ऐसी ही इंसान हूं. मैंने आपको एक बार में 10 लाख रुपये उधार दिए थे. आपकी औकात नहीं है कि आप दूसरों से ये कहें कि हिमांशी आपकी बात मानती है. याद है जब आप लंदन में फंस गए थे? उस समय भी मैंने ही आपकी मदद की थी. आपके पास तो टिकट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. आखिर में उन्होंने लिखा, 'मैं आपका नाम नहीं लेना चाहती और न ही आपको कोई अहमियत देना चाहती हूं, लेकिन सच ये है कि आप एक दलाल से कम नहीं हैं.'

कौन हैं हिमांशी खुराना?

हिमांशी खुराना एक जानी-मानी पंजाबी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हैं. उन्होंने अपनी पहचान खास तौर पर पंजाबी म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों से बनाई है. हिमांशी को सबसे ज्यादा पहचान 'बिग बॉस' 13 में भाग लेने के बाद मिली, जहां उन्होंने अपने शांत व्यवहार और ईमानदारी के लिए खूब तारीफें बटोरीं. इसी शो से उनकी नजदीकियां असीम रियाज से बढ़ी दो दोनों लम्बे रिलेशनशिप में रहे, हालाँकि दोनों ने पिछले साल ब्रेकअप कर लिया.

bollywood
अगला लेख