Begin typing your search...

नीना गुप्ता ने अपनी ही बेटी मसाबा को फिल्मों के लिए किया डिमोटिवेड, कहा 'तुम स्टार जैसी नहीं दिखती'

नीना गुप्ता बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहीं. नीना गुप्ता पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव. नीना गुप्ता की बेटी मसाबा एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं. उनका फैशन लेबल में कई सेलेब्स का पसंदीदा है.

नीना गुप्ता ने अपनी ही बेटी मसाबा को फिल्मों के लिए किया डिमोटिवेड, कहा तुम स्टार जैसी नहीं दिखती
X
Instagram- @masabagupta
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Published on: 15 Sept 2024 7:01 PM

मसाबा गुप्ता फेमस फैशन डिजाइनर हैं, जिनका अपना खुद का लेबल हाउस ऑफ़ मसाबा है. मसाबा गुप्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह फेमस एक्ट्रेस नीना गु्प्ता की बेटी हैं. मसाबा ने फेय डिसूजा के साथ बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उनकी मां ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए डिमोटिवेट किया था. चलिए जानते हैं क्या कहा मसाबा ने.

इस बातचीत में मसाबा ने कहा" भारत में इंडस्ट्री हमेशा एक सेट तरीके से काम करती है और कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्हें लोग एक एक्टर के साथ जोड़ते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा, 'आपको हमेशा थोड़ा अलग, बहुत कलात्मक माना जाएगा, शायद आपको वैम्प के रोल मिलें, मोहक'. उन्होंने कहा कि अगर आप मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, तो ऐसा नहीं होगा, इसलिए मुझे इसे छोड़ देना चाहिए.

'तुम्हारी स्किन ओम पुरी जैसी है'

मसाबा ने सोशल मीडिया की नेगेटिविटी के बारे में बात की.''उन्होंने इंस्टाग्राम पर नो-फ़िल्टर वीडियो शेयर करने और उसके बाद आए कमेंट्स के बारे में बात की, ""यह एक स्किन टिंट है जिसे मैं लोगों को दिखा रही हूं, और अगर मैं फ़िल्टर लगाती हूं, तो मेरा चेहरा धुंधला दिखाई देगा. किसी ने कहा, 'लेकिन आप मेकअप ब्रांड के साथ क्या कर रही हैं, आपकी स्किन तो ओम पुरी जैसी है.'' ओम पुरी की एक्टिंग के अलावा किसी और चीज़ के बारे में बात करने का किसी को क्या काम है? कभी-कभी, लोग सिर्फ़ आपकी स्किन टेक्सचर या मुंहासों के निशान देखते हैं. यही वजह है कि मुझे और अधिक काम करते रहना है और अधिक सफल होना है. यही मेरी लड़ाई है और उम्मीद है कि 10 साल बाद कोई कहेगा कि वे मेरे दागों से परे देख सकते हैं."

मसाबा गुप्ता की लाइफ

मसाबा ने साल 2023 में सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी. इससे पहले उन्होंने मधु वर्मा मंटेना के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. मधु फिल्म प्रोड्यूसर है, जो हिंदी, तेलुगु और बंगाली सिनेमा में फिल्मों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े हैं.

अगला लेख