नीलम को नहीं आती थी हिंदी, फिर भी दोनों समझते थे एक-दूसरे की बात, नीलम ने बताया पहली मुलाकात का किस्सा
गोविंदा और नीलन कोठारी ने कई फिल्मों में एक-साथ काम किया है. गोविंद नीलम से बेहद प्यार भी करते थे, लेकिन उनका यह प्यार अधूरा रह गया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीलम ने गोविंदा संग अपनी मुलाकात का किस्सा शेयर किया है.

1980 और 1990 के दशक में नीलम और गोविंदा सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थे. यह वह दौर था जब गोविंदा सुपरस्टार बनने की ओर बढ़ रहे थे और नीलम पहले से ही स्टार थीं. उस समय बॉलीवुड गलियारे में उनके रोमांस की खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं . हाल ही में एक इंटरव्यू में नीलम ने गोविंदा के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया. नीलम ने बताया कि वह एक्टर से अंग्रेजी में बात करती थीं, जबकि गोविंदा हिंदी में बात करते थे.
नीलम ने इल्ज़ाम के सेट पर अपनी पहली मुलाक़ात को याद किया, जहां गोविंदा स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे थे. "वह आए और मुझे नमस्ते कहा और मुझसे हिंदी में बात करने लगे. इस पर मैंने सोचा, ठीक है, लेकिन यहां थोड़ी समस्या होने वाली है.
दोनों एक्टर थे डांस के प्रति जुनूनी
भाषा की बाधा के बावजूद दोनों डांस के लिए जुनूनी थे. "हम दोनों को बातचीत करते देखना बहुत मज़ेदार था. वह हिंदी में बात करते थे, मैं अंग्रेज़ी में बात करती थी, और किसी तरह यह ठीक था. नीलम ने रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "वह मेरी बात समझ जाते थे और मैं उनकी. "जब हमारे डांस स्टेप की बात आई, जब हमारे गानों की बात आई, तो हमारे बीच कॉम्पटिशन रहता था कि कौन बेहतर कर रहा है? मैं उससे बेहतर करना चाहती थी, वह मुझसे बेहतर करना चाहता था. दोनों के अलग-अलग डांस स्टाइल थे. गोविंदा फिल्मी डांस करते थे, जबकि नीलम बैले. यह कॉम्बिनेशन काम कर गया. दर्शकों ने इसे पसंद किया."
डेढ़ दिन में शूट हुआ था 'आप के आ जाने' से गाना
आप सभी ने खुदगर्ज का "आप के आ जाने से" गाना जरूर सुना होगा? यह गाना हमने डेढ़ दिन में शूट किया था. हमने कभी नहीं सोचा था कि यह गाना इतना हिट हो जाएगा." नीलम कोठारी और गोविंदा ने एक सफल ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई, जिसने लव 86, खुदगर्ज और घर का चिराग जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं.