'RC16' में धूम मचाएंगे मुन्ना भैया उर्फ Divyenndu, सुपरस्टार Ram Charan के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
दिव्येंदु जो इस साल जो कुणाल खेमू की लिखित और पहली निर्देशित फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आए है. अब उनकी तेगलु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हो गई है. 'मिर्ज़ापुर' फेम एक्टर बुची बाबू सना की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे.

वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' फेम एक्टर दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu) उर्फ़ मुन्ना भैया फिल्म निर्माता बुची बाबू सना की अपकमिंग तेलुगु फिल्म में सुपरस्टार राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.
यह फिल्म, जो राम चरण का 16वां प्रोजेक्ट है जिसमें जहान्वी कपूर भी है. प्रोडक्शन हाउस वृद्धि सिनेमाज ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दिव्येंदु की कास्टिंग की अनाउंसमेंट शेयर की.
मुन्ना भैया का दिखेगा जलवा
मेकर्स ने प्राइम वीडियो पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' से एक्टर के पसंदीदा करैक्टर मुन्ना का जिक्र किया। बैनर ने पोस्ट में कहा, 'हमारे पसंदीदा मुन्ना भैया अपने लिए बनाई गई शानदार भूमिका में बड़े पर्दे पर धूम मचाएंगे. टीम #RC16, @divyenndu का बोर्ड पर स्वागत करती है.' इस फिल्म में राम चरण और जहान्वी कपूर के अलावा फिल्म में जग्गू भाई और अन्य कलाकार नजर आएंगे. सुकुमार राइटिंग्स और माइथ्री मूवी मेकर्स की प्रोड्यूस्ड अपकमिंग फिल्म में शिव राजकुमार भी हैं. एआर रहमान इस प्रोजेक्ट के लिए अपना म्यूजिक देंगे. दिव्येंदु अगली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अग्नि' में दिखाई देंगे, जिसका प्रीमियर 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर होगा.
फैंस ने दी बधाई
अब इसपर फैंस का रिएक्शन भी देखने को मिला है. हर कोई दिव्येंदु शर्मा को उनके इस नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहा है. एक फैन ने लिखा, 'साउथ सिनेमा में आपका स्वागत है भैया.' दूसरे ने लिखा, 'मुन्ना भाई का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत है.' तीसरे ने लिखा, 'बेहतरीन ऑप्शन..लेकिन कृपया उसी डबिंग कलाकार पर विचार करें।' एक अन्य ने मुन्ना भैया के डायलॉग का इस्तेमाल करते ने कहा, 'जलवा है हमारा यहां.'
इन फिल्मों में आए नजर
दिव्येंदु जो इस साल जो कुणाल खेमू की लिखित और पहली निर्देशित फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आए है. इसके अलावा उन्हें 'द रेलवे मैन', 'बिच्छू का खेल', 'बदनाम गली', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'प्यार का पंचनामा', इक्कीस तोपों की सलामी समेत अन्य फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.