Begin typing your search...

Sharmila Tagore संग थी Mumtaz की जबरदस्त कैट फाइट, कहा था- 'दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती'

70 और 80 के दशक में शर्मिला टैगोर और मुमताज कैट फाइट बेहद मशहूर रही. कहा जाता है कि मुमताज इंडस्ट्री में किसी को भी अपना दोस्त नहीं मानती थी. उनका कहना था कि दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती.

Sharmila Tagore संग थी Mumtaz की जबरदस्त कैट फाइट, कहा था- दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती
X
Image From : IMDB
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 15 Sept 2024 7:29 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में चाहे नया दौर हो या पुराना दौर हर दौर की एक अपनी ही अलग कहानी है. इस बार हम लाए 70 और 80 के दशक की वो कैट फाइट जिसमें से एक बयान सामने निकल कर आया था कि दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं बन सकती. यह किस्सा हिंदी सिनेमा जगत की दो दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज और शर्मिला टैगोर से जुड़ा है.

दरअसल 70 और 80 के दशक में इन दोनों ही एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. दोनों ने साल 1966 में आई फिल्म 'यह रात फिर ना आएगी' में साथ काम किया है. हालांकि साथ काम करने के बावजूद दोनों के बीच कभी दोस्ती नहीं हो पाई. टाइम्स एंटरटेनमेंट को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती. उन्होंने कहा था कि ऐसा न पहले हुआ है न कभी होगा.

आगे भी चलता रहेगा

सिर्फ इतना ही नहीं मुमताज़ ने यह तक कह डाला था कि हम साथ डिनर कर सकते हैं न ही एक साथ कहीं हैंगआउट कर सकते हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि यह आगे भी चलता रहेगा. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने 8 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था,इसलिए उनका अनुभव अलग है. उस समय शर्मिला हो या या चाहे कोई और एक्ट्रेस हो उनके पास उनसे मिलने-जुलने और बात करने की फुर्सत नहीं थी.


मानती थी अपना कॉम्पिटिशन

माना जाता है कि मुमताज और शर्मिला टैगोर के बीच विवाद की वजह दोनों का स्टारडम माना जाता है. क्योंकि जब मुमताज ने अपनी पहचान बनाई थी तब शर्मिला टैगोर ने कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. ऐसे में कहा जाने लगा था कि मुमताज एक्ट्रेस शर्मिला को अपना कॉम्पिटिशन मानने लगी थीं. हालांकि इस बारे में बात करते हुए मुमताज ने कहा था कि शर्मिला मुंह में सोने का चम्मच लेकर आई थीं और मैंने सपोर्टिंग रोल से अपना सफर शुरू किया था.बता दें कि मुमताज को 'रोटी','लोफर','आपकी कसम','दो रस्ते' और अन्य शानदार फिल्मों के लिए जाना है. वहीं शर्मिला को 'आराधना','कश्मीर की कली','अमर प्रेम', 'चुपके-चुपके' जैसी फिल्मों दिए योगदान के लिया जाना जाता है.


bollywood movies
अगला लेख