Begin typing your search...

लौट रहा है 90s का सुपरहीरो 'शक्तिमान',19 साल बाद फील होगा नॉस्टैल्जिया

90 के दशक में टीवी पर बेहतरीन शोज आते थे. इनमें से एक है शक्तिमान. इस शो में मुकेश खन्ना ने लीड रोल प्ले किया था. अब नॉस्टैल्जिया फील करने के लिए तैयार हो जाए, क्योंकि शक्तिमान वापसी करने जा रहा है.

लौट रहा है 90s का सुपरहीरो शक्तिमान,19 साल बाद फील होगा नॉस्टैल्जिया
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Nov 2024 6:02 PM IST

90 के दशक के बच्चों के लिए एक खुश खबरी है, जो अपने पसंदीदा शो शक्तिमान को देखने के लिए टेलीविजन सेट से चिपके रहते थे. अब एक बार फिर से यह शो वापसी के लिए तैयार है. हाल ही में मुकेश खन्ना उर्फ शक्तिमान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक खबर शेयर की.

इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भीष्म इंटरनेशनल पर एक टीज़र शेयर किया है. इस टीजर के साथ उन्होंने लिखा, उनके लौटने का समय आ गया है. हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर- सुपर हीरो। हां! जैसा कि अंधकार और बुराई आज के बच्चों पर हावी हो रही है... उनके लौटने का समय आ गया है. वह एक मैसेज लेकर लौटे हैं. वह एक शिक्षा लेकर लौटे हैं. आज की पीढ़ी के लिए. उनका स्वागत करें. दोनों हाथों से !!!!! अभी देखें टीजर.''


टीजर हुआ रिलीज

इस टीजर में शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना स्वतंत्रता सेनानियों चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस की फोटोज को देखते हुए गाते हुए नज़र आ रहे हैं, ''आज़ादी के दीवानों ने जंग लड़ी फिर जाने दी, अंग अंग कट गए मगर आंच वतन पर ना आने दी.'' वहीं, अपने इंस्टाग्राम पर मुकेश खन्ना ने इसका पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें वे शक्तिमान के लाल रंग का आउटफिट पहने हुए नज़र आ रहे हैं.

फैंस हो रहे बेहद एक्साइटेड

इंस्टाग्राम पर मुकेश खन्ना की पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. एक यूज़र ने लिखा-बचपन में आपके सीरियल देखने से मेरा बचपन बहुत यादगार बन गया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा-'इंतज़ार कर रहा हूं सर.. सबसे शक्तिशाली पहला सुपरहीरो, हमारे शक्तिमान. तीसरे यूजर ने कमेंट किया-मैंने इसे देखने के लिए कई बार स्कूल छोड़ा है.

शो के बारे में

साल 1997 में दूरदर्शन पर शक्तिमान शो ऑन एयर हुआ था. इस शो में किटू गिडवानी, वैष्णवी, सुरेंद्र पाल और टॉम ऑल्टर सहित कई अन्य कलाकार शामिल थे. यह शो उस समय बेहद फेमस था. इतना ही नहीं उस समय शक्तिमान का आउटफिट भी ट्रेंड में था. डीडी पर इस शो के 400 से अधिक एपिसोड लाइव किए गए. करीब 8 साल बाद यह शो बंद हो गया.

अगला लेख