Begin typing your search...

सुहाना- अनन्या से लेकर सलमान खान से कनेक्शन तक, आखिर Orry भैया कैसे हुए इतने फेमस? मोहब्बतें फेम इस एक्ट्रेस का है हाथ

ओरी बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जो हमेशा ट्रेंड करता है. वह अंबानी की पार्टी से लेकर स्टार किड्स के बर्थडे में अक्सर नजर आता है. ओरी का स्टाइल, फोन कवर और आइडेंटिटी बिल्कुल मिस्ट्रीरियस है. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ओरी ने बॉलीवुड में अपनी जगह कैसे बनाई.

सुहाना- अनन्या से लेकर सलमान खान से कनेक्शन तक, आखिर Orry भैया कैसे हुए इतने फेमस? मोहब्बतें फेम इस एक्ट्रेस का है हाथ
X
( Image Source:  Instagram-orry )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 March 2025 3:53 PM IST

ओरी को भला कौन नहीं जानता है? इस बारे में सभी अनजान है कि वह कब और कैसे बॉलीवुड में आया? चलिए आने तक तो ठीक, लेकिन ओरी ने ऐसा क्या किया, जिससे वह हमेशा हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ नजर आता है.

लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह इतना फेमस कैसे हुआ? हाल ही में ओरी की मैनेजर ने उनके स्टारडम के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी स्ट्रैटची से ओरी को रातों-रात फेमस और ट्रेडिंग बनाया.

किम शर्मा है ओरी की मैनेजर

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ओरी की मैनेजर और कोई नहीं बल्कि किम शर्मा है. अब शायद आप सोच रहे होंगे कि ये कौन-सी एक्ट्रेस हैं. किम ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें में काम किया है. इस फिल्म के लिए उन्हें आईफा स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर फीमेल का अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा, वह तुमसे अच्छा कौन है, फिदा, नहले पे दहला, मनी है तो हनी है जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

ओरी की सक्सेस का राज़

ओरी के इस दौलत और शोहरत के पीछे किम शर्मा का हाथ है. कुन्निका सदानंद के साथ पॉडकास्ट में किम ने उस स्ट्रैटजी के बारे में बताया, जिसके चलते वह फेमस हुए. इसके आगे उन्होंने बताया ओरी के इर्द-गिर्द मिस्ट्री उनके लिए काम करता है. जैसे उन्हें लोगों के सवालों के जवाब देने से मना किया जाता है. ओरी के बारे में किम ने कहा कि वह सिर्फ इंफ्लुएंसर नहीं है. बल्कि हर मायने में एक सेलिब्रिटी है.

किम का वर्क प्रोफाइल

फिल्मों से ज्यादा किम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. किम क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट कर चुकी हैं, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चला था. इसके बाद, एक्ट्रेस का नाम टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस से जुड़ा, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद किम ने बिजनेसमैन अली पुंजानी से भी शादी की थी. फिर वह केन्या चली गईं. हालांकि, उन्होंने कुछ समय बाद तलाक ले लिया और भारत लौट आईं. फिलहाल किम धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं. यह कंपनी सेलेब्स के काम को मैनेज करती है.

अगला लेख