'पांच लोगों ने मेरे साथ...' साउथ एक्ट्रेस Varalaxmi ने यौन उत्पीड़न पर तोड़ी चुप्पी, दर्द बयां कर मंच पर रो पड़ी एक्ट्रेस
तमिल-तेलुगु एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार डांस रियलिटी शो के दौरान एक कंटेस्टेंट का अनुभव सुनकर रो पड़ी. जिसमें एक कंटेस्टेंट केमी अपने परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी जिसका खुलासा उन्होंने मंच पर किया। इसी दौरान एक्ट्रेस के पुराने घाव ताजा हो गए और वह रो पड़ी.

महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण एक गंभीर और संवेदनशील समस्या है जो समाज में कई रूपों में देखने को मिलती है. हालांकि यह शोषण सिर्फ आम महिलाओं तक सिमित नहीं है. कुछ ऐसा ही हुआ तमिल-तेलुगु एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार के साथ जब वह डांस रियलिटी शो के दौरान एक कंटेस्टेंट का अनुभव सुनकर रो पड़ी.
वरलक्ष्मी सरथकुमार ने जिन्हें हाल ही में उनके 12 साल बाद रिलीज हुई 'माधा गाजा राजा' में देखा गया. वह इन दिनों ज़ी तमिल डांस रियलिटी शो में जज की कुर्सी संभाल रही है. इस शो से एक हालिया एपिसोड वायरल हुआ है. जिसमें एक कंटेस्टेंट केमी अपने परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी जिसका खुलासा उन्होंने मंच पर किया.
खूब रोई एक्ट्रेस
केमी के दर्द को सुनते ही शो की जज और एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार फूटफूटकर रोने लगी. रलक्ष्मी ने कहा कि केमी की कहानी उनकी कहानी है और उन्होंने उसे गले लगाकर अपना सपोर्ट दिया. हालांकि उनके रोने की बड़ी वजह यह भी थी कि उन्हें अपने परिवार द्वारा हुए यौन उत्पीड़न का दर्द ताजा हो गया. जिसके बाद वह अपने इमोशन को नहीं रोक पाई.
खुलकर बताओ अपनी कहानी
वरलक्ष्मी ने कहा, 'मैं भी आपकी तरह ही हूं. मेरे पेरेंट्स (एक्टर सरथकुमार और छाया) उस समय काम करते थे, इसलिए वे मुझे दूसरे लोगों की देखभाल में छोड़ देते थे. बचपन में पांच से छह लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है. आपकी कहानी मेरी कहानी है, मेरे कोई बच्चे नहीं हैं. लेकिन, मैं माता-पिता से कहती हूं कि वे बच्चों को 'गुड टच' और 'बैड टच' सिखाएं.' उन्होंने कहा कि उन्हें कैमरे के सामने रोने की आदत नहीं है और उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांगी. एक्ट्रेस स्नेहा, जो एक साथी जज हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए और अपनी कहानी शेयर करने के लिए हिम्मत की ज़रूरत होती है.'
सरथकुमार की बेटी हैं एक्ट्रेस
वरलक्ष्मी सरथकुमार को तमिल, तेलुगू, और मलयालम फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. 2012 में तमिल फिल्म 'पोड़ा पौड़ी'से की थी. 39 वर्षीय वरलक्ष्मी फेमस तमिल एक्टर सरथकुमार की बेटी हैं, जो एक जाने-माने एक्टर और निर्माता हैं. एक्ट्रेस को 'थराई थप्पट्टई', 'सरकार', और 'पल्लू पदमा पाथुको' जैसी फिल्मों में काम किया है.