Begin typing your search...

'Krrish 4' को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट, इस फिल्म से होगा Hrithik Roshan का डायरेक्टर डेब्यू

'Krrish 4' की चौथी किस्त के डायरेक्टर कौन होंगे इस राज से दिग्गज एक्टर और निर्माता ने पर्दा उठा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी है इस फिल्म का को उनके बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे।

Krrish 4 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट, इस फिल्म से होगा Hrithik Roshan का डायरेक्टर डेब्यू
X
( Image Source:  Instagram : rakesh_roshan9 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 March 2025 1:14 PM IST

हाल ही में दिग्गज फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर बड़ा हिंट दिया था कि वह इस बार डायरेक्टर की कुर्सी वह नहीं बल्कि कोई और संभालेगा. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि वह दिन आ गया है जब ‘मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी.'

तो अब बता दें कि चौथी किस्त के डायरेक्टर कौन होंगे इस राज से दिग्गज एक्टर और निर्माता ने पर्दा उठा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी है इस फिल्म का को उनके बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे और आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस्ड करेंगे.

25 साल डायरेक्टर डेब्यू

उन्होंने ऋतिक के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टा हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के रूप में लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद फिर से तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म #कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए अवतार में आपको सफलता की शुभकामनाएं.'

फैंस का रिएक्शन

राकेश इस पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. कॉमेंट सेक्शन में सबसे ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का कमेंट देखने को मिला। जिन्होंने शब्दों का इस्तमाल न करते हुए रेड हार्ट इमोजी शेयर की. वहीं एक्टर के फैंस उनके डायरेक्टर डेब्यू से बहुत खुश हैं और उनकी 'कृष 4' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरे ने कहा, 'ऐसी चीजें आपको तभी मिलती हैं जब आपके पिता बड़े चीयरलीडर हो.' एक अन्य ने कहा, 'अब तक की सबसे बड़ी खबर.'

'वॉर' 2 की शूटिंग व्यस्त हैं ऋतिक

राकेश ने 2003 में साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया' से इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2006 में 'कृष' के साथ इसे सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में बदल दिया और इसके बाद 2013 में 'कृष' 3 बनाई. सभी फिल्मों में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे, जबकि आखिरी दो फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा उनके साथ थीं. इस बीच, ऋतिक फिलहाल 'वॉर' 2 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म में एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसे अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. 'वॉर' 2 में एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी भी हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख