Begin typing your search...

Misha Agrawal ही नहीं इन इंफ्लुएंसर की भी हुई थी अचानक मौत, एक ने तो किया था सुसाइड

मीशा अग्रवाल की मौत से सभी हैरान है. कंटेंट क्रिएटर की दो दिन पहले ही डेथ हुई थी, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर उन्हें हुआ क्या था? हालांकि, मीशा से पहले भी कई इंफ्लुएंसर की मौत की खबरो ने फैंस को हैरान किया था.

Misha Agrawal ही नहीं इन इंफ्लुएंसर की भी हुई थी अचानक मौत, एक ने तो किया था सुसाइड
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 April 2025 1:46 PM IST

24 अप्रैल के दिन फेमस कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की डेथ हुई थी. इस बात की खबर इंफ्लुएंसर की फैमिली ने करीब 10-12 घंटे पहले फैंस को दी. आज मीशा अग्रवाल का बर्थडे था. महज 24 साल की उम्र में उनका यूं अचानक जाना हर किसी के लिए हैरान करने वाली खबर है.

हालांकि, अभी तक मीशा के घरवालों ने मौत का कारण नहीं बताया है. यह पहली बार नहीं है जब किसी इंफ्लुएंसर की अचानक से मौत हुई हो. चलिए जानते हैं उन इंफ्लुएंसर्स के बारे में जिनकी मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया था.

सिमरन सिंह ने किया था सुसाइड

पिछले साल दिसंबर के महीने में आरजे सिमरन सिंह की मौत हुई थी. महज 25 साल की उम्र में उनकी डेथ हो गई थी. सिमरन जम्मू-कश्मीर की फेमस रेडियो जॉकी थी. उन्हें 'जम्मू की धड़कन' कहा जाता था. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 7 लाख फॉलोअर्स थे. इंफ्लुएंसर ने अपने गुरुग्राम वाले घर में सुसाइड किया था. उनकी मौत की खबर उनके साथ रहने वाले एक दोस्त ने पुलिस को दी थी. हालांकि, अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है कि सिमरन ने खुदकुशी क्यों की थी.

उमर अब्दुल्ला ने जताया था शोक

सिमरन काफी पॉपुरल थी. उनकी डेथ की खबर पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया था. जहां उनकी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा ' इस कठिन समय में हम सिमरन के परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.'

कौन थी आनवी कामदार?

आनवी कामदार टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग कंपनी में चार्टर्ड अकाउंट के तौर पर काम करती थी. वह ट्रैवल कंटेंट बनाती थी, जहां इंस्टाग्राम पर 256,000 फॉलोअर्स हैं. वह मलाड की रहने वाली थी. दरअसल आनवी पिकनिक मनाने गई थी. इस दौरान वह कुंभ झरने के पास रील बना रही थीं और अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह पहाड़ी से 350 फीट नीचे गिर गई. घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद उन्हें रेस्क्यू किया गया, लेकिन वह बच नहीं सकी.

मीशा अग्रवाल के बारे में

मीशा अग्रवाल प्रयागराज में रहती थी. वह "द मीशा अग्रवाल शो" नाम से एक YouTube चैनल चलाती थी, जिसके 20 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. मीशा ने बालूहर्बल्स और इवोकस ब्लैक अल्कलाइन वॉटर जैसे ब्रांड्स के साथ कोलैब किया है.





अगला लेख