Begin typing your search...

Misha Agarwal ने तीन हफ्ते पहले Youtube और Instagram से क्‍यों बना ली थी दूरी? जानें कंटेंट क्रिएटर के बारे में डिटेल में

मीशा अग्रवाल की अपने बर्थडे से दो दिन पहले डेथ हो गई. इस बारे में उनकी फैमिली ने मीशा के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है. वह सोशल मीडिया की दुनिया बड़ा नाम थी. हालांकि, अचानक मीशा की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

Misha Agarwal ने तीन हफ्ते पहले Youtube और Instagram से क्‍यों बना ली थी दूरी? जानें कंटेंट क्रिएटर के बारे में डिटेल में
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 April 2025 11:36 AM IST

महज 24 साल की उम्र में फेमस कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की मौत हो गई है. मीशा अपनी मज़ेदार बातों और बेबाक अंदाज़ के लिए सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती थी. उनके परिवार ने एक पोस्ट के ज़रिए इस बारे में जानकारी दी. मीशा के सोशल मीडिया पर 3 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे.

मीशा की डेथ अपने बर्थडे से सिर्फ दो दिन पहले हुई है. उनके वीडियो सिर्फ हंसाते नहीं थे, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते थे. उनका जाना इंटरनेट की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी कमी है.

प्रयागराज की थी मीशा

मीशा अग्रवाल प्रयागराज में रहती थी. वह अपने रैंट वीडियोज के लिए फेमस हैं. मीशा अपने घर में सबसे छोटी थी. उनकी दो बहनें हैं, जिनका नाम रितु और मुक्ता है. मीशा ने बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की और इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी (बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) कर रही थी.

यूट्यूब पर है 'द मीशा अग्रवाल शो'

यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अक्सर शेयर की जाने वाली उनकी कंटेंट में कॉमेडी, पैरोडी और छोटी-मोटी रोस्टिंग शामिल हैं, जिससे उन्हें उनके एक्सप्रेसिव डिस्ट्रीब्यूशन और क्रिएटिविटी अप्रोच के लिए तारीफ मिली है. वह "द मीशा अग्रवाल शो" नाम से एक YouTube चैनल चलाती थी, जिसके 20 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

इन ब्रांड्स के साथ कर चुकी हैं कोलैब

मीशा ने बालूहर्बल्स और इवोकस ब्लैक अल्कलाइन वॉटर जैसे ब्रांड्स के साथ कोलैब किया है. मीशा ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट चार अप्रैल को की थी. यह यूपी और पंजाब के लोगों पर एक फनी वीडियो थी.

फैंस को नहीं हो रहा भरोसा

इस खबर को सुन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है.Reddit पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. जहां एक यूजर ने लिखा ' आज उसका जन्मदिन है, इसलिए हो सकता है कि ये कोई भ्रम या धोखा हो.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा ''अगर ये सच है, तो ये वाकई दिल तोड़ देने वाली खबर है, लेकिन जो वीडियो पोस्ट किया गया है, वो शायद पुराना है.

अगला लेख