जब कैटरीना के लिए मीका सिंह से लड़ पड़े थे Salman Khan, देर रात 2 बजे मिलाया था फोन
हाल ही में एक इंटरव्यू में के दौरान मीका सिंह ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात बताई. जहां उन्होंने बताया कि भाईजान के घर पर बिरयानी खाने के बाद उनका गाना सुनना पड़ता है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने सलमान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की. जहां उन्होंने भाईजान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. मीका ने बताया कि वह पहली बार 90 के दशक में सलमान से मिले थे. इसके आगे उन्होंने बताया कि वह मेरे एक शूट पर आए थे, जबकि होना इसके विपरीत था.
हमारी बात हुई, लेकिन मैंने उन्हें खुश करने और उनका फोन नंबर मांगने के बारे में नहीं सोचा. मैं अगर समझदार होता तो ऐसा करता. इसके बाद हमारी मुलाकात एक दशक बाद हुई, जब हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड में एक गाने के लिए बुलाया.
गाने में बदलवाया कैटरीना का नाम
इस इंटरव्यू में मीका से पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान खान के साथ रिश्ता बनाए रखने के लिए वाकई गाने में कोई शब्द बदला है? इस पर मीका ने बताया कि उन्होंने एक गाने से ‘कैटरीना’ शब्द को बदलकर ‘जैकलिना’ कर दिया.
खुशी से कर दिया ट्वीट
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने सलमान के लिए जुम्मे की रात गाना पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था, लेकिन उन्हें इस गाने में अपनी आवाज नहीं लगी. हालांकि, सलमान को यह गाना बेहद पसंद आया था और कोई भी उन्हें मना नहीं करना चाहता था. मीका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस बारे में ट्विट किया.
मीका ने गाए सलमान के लिए गाने
अब, सलमान भाई आमतौर पर 2 बजे फोन पर बात करना पसंद करते हैं. साथ ही, अगर आप उनके कॉल का जवाब नहीं देते हैं तो वे बहुत परेशान हो जाते हैं. मीका ने बताया कि वह जब उन्हें सलमान खान का फोन आया, तो वह बाली में थे. सलमान ने जुम्मे की रात और हैंगओवर का अपना वर्जन भी गाया था. उन्होंने मुझे फोन कर कहा कि उनका वर्जन फिल्म किक में होना चाहिए.
जब सलमान ने सुनी भतीजे की बात
मीका ने आगे कहा वह कभी ऐसे जॉब के लिए हां नहीं करते, जिसमें उनकी जगह कोई और ले ले. लेकिन यहां सलमान खान खुद मेरी जगह ले रहे थे. मैं क्या करने जा रहा था? मैं बहुत टेंशन में था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे उनका गाना पसंद है और बेशक मैंने हां कहा. लेकिन उनके साथ उनका एक भतीजा भी था. उन्होंने उसे भी गाना सुनाया, जहां उनके भतीजे ने सलमान से कहा कि मेरा वर्जन बेहतर है.