Begin typing your search...

Chhaava से वायरल हुआ मकैनिकल घोड़े का बीटीएस वीडियो, Kangana Ranaut के फैन ने कहा- अब करो ट्रोल

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस में 500 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म के सेट एक बीटीएस वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर एक यूजर को कंगना रनौत के खिलाफ हुई ट्रोलिंग याद आ गई. वीडियो में विक्की मकैनिकल घोड़े पर नजर आ रहे है. ठीक वैसे ही जैसे 'मनकर्णिका' के दौरान कंगना नजर आई थी.

Chhaava से वायरल हुआ मकैनिकल घोड़े का बीटीएस वीडियो, Kangana Ranaut के फैन ने कहा- अब करो ट्रोल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 March 2025 5:07 PM IST

लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित 'छावा' (Chhaava) लगातार अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. फिल्म ने चौथे हफ्ते में 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित फिल्म 'छावा' को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं.

सिनेमा लवर्स से लेकर क्रिटिक्स तक ने इसकी कहानी की तारीफ की है. लेकिन अब छावा का एक शूटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें विक्की मैकेनिकल घोड़े का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल हो रहे है. वहीं उनकी तुलना कंगना रनौत फिल्म 'मनकर्णिका' के उस सीन से की गई जब उन्होंने अपनी फिल्म में मैकेनिकल घोड़े का इस्तेमाल किया था.

'छावा' पर हमला करो

एक एक्स यूजर ने शूटिंग का वीडियो का शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सालों तक आप सभी ने कंगना को लगातार ट्रोल किया. अब 'छावा' पर हमला करो और विक्की कौशल को मैकेनिकल घोड़े का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल करो और एक बार फिर साबित करो कि तुम सभी अभी भी अनपढ़ हो और वॉर शूटिंग के सीन के बारे में कुछ नहीं जानते.'

क्या था यूजर का इरादा

यूजर ने अपने इरादों को साफ करते हुए बताया, 'मेरे ट्वीट के तहत सभी को लगता है कि मैं 'छावा' को ट्रोल कर रहा हूं...नहीं, मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं मेरा कहना सरल है....इस तरह से दुनिया भर में क्लोज अप शॉट्स फिल्माए जाते हैं, चाहे वह ग्लेडिएटर हो, नेपोलियन हो या गेम ऑफ थ्रोन्स. लेकिन निश्चित रूप से मूवी माफिया ने 'मणिकर्णिका' को नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश की और मेक हॉर्स का इस्तेमाल करने के लिए कंगना को ट्रोल किया था.

कंगना हुई थी ट्रोल

बता दें कि कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' भले ही बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हो, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद उठा था. निर्देशक के तौर पर क्रेडिट लेने, राजनीतिक संगठनों पर निशाना साधने को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर कृष द्वारा आलोचना किए जाने के बाद, कंगना का वॉर सीन तब चर्चा का विषय बन गया जब फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कंगना लक्ष्मीबाई के करैक्टर में घोड़ा दौड़ा रही है. लेकिन जब उस सीन का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कंगना खूब मजाक बनाया गया.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख