Ashish Chanchlani की हालत हुई खराब, इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद के बीच हुए स्पॉट
रणवीर अल्लाहबादिया समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट में गए थे, जहां वह अपने एक कमेंट के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए. इसके अलावा, पैनल पर बैठे बाकि जज पर भी एफआईआर हुई. जहां हाल ही में चारों ने नेशनल कमीशन फॉर वुमन के सामने माफी भी मांगी

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में आशीष चंचलानी भी थे. जहां रणवीर अल्लहाबादिया के एक कमेंट के चलते सभी लोग बुरी तरह से फंस गए. इसके कारण उन पर भी एफआईआर हुई. जहां उन्होंने 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की स्क्रीनिंग की होस्टिंग करने से भी मना कर दिया था.
अब इस बीच आशीष चंचलानी को लंबे समय के बाद शहर में देखा गया. आशीष जिम जा रहे थे, तभी पैपराज़ी ने उन्हें बिल्डिंग के बाहर देखा. इस दौरान आशीष से पैपराजी ने बात की, तो उन्होंने अपना हाल बताया.
ये भी पढ़ें :IIFA 2025 में हुई Sridevi की आखिरी फिल्म 'Mom' 2 की अनाउंसमेंट, नजर आएंगी Khushi Kapoor
हालत खराब हो गई
इस दौरान आशीष ने पैपराजी से बात की, जैसे ही उन्होंने यूट्यूबर से उनके ठिकाने के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि "इधर उधर घूम के. पूरा इंडिया टूर करके हालात खराब हो गई है. फिर उन्होंने पैपराज़ी से पूछा कि वे कैसे हैं और चले गए. लंबे समय के बाद चंचलानी को देखकर फैंस ने उन पर प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, "पूरा इंडिया टूर करके. बहुत दुख हुआ, इनको ये सब कोर्ट के चक्कर में पड़ना पड़ा.
आशीष पर हुई थी FIR
चल रहे विवाद को लेकर आशीष चंचलानी ने गुवाहाटी में अपने खिलाफ दर्ज मामले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी। फरवरी 2025 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले को खारिज करने या मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की.
वकील ने कही ये बात
सुनवाई के दौरान, गुवाहाटी हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से सुरक्षा के उनके अनुरोध की समीक्षा करते हुए उन्हें अस्थायी जमानत दे दी. अदालत ने उन्हें दस दिनों के भीतर जांच अधिकारी से मिलने का भी निर्देश दिया. उनके वकीलों ने कहा कि उन्होंने शो में कुछ भी विवादास्पद नहीं कहा और मुख्य आरोप दूसरों के खिलाफ थे.
सभी ने मांगी माफी
6 मार्च को चारों लोग नेशनल कमीशन फॉर वुमन के सामने पेश हुए थे. जहां उन्होंने अपने इस कमेंट को लेकर माफी मांगी है. जहां उन्होंने कहा कि ऐसी गलती फ्यूचर में दोबारा नहीं होगी.