Begin typing your search...

जल्द फ्लोर पर आएगी 'Farzi 2', एक्ट्रेस Raashii Khanna ने किया कंफर्म, दी न्यू अपडेट

हालांकि, इससे यह अनुमान लगाया जाने लगा कि क्या उनकी शानदार सीरीज 'फ़र्ज़ी' का सीक्वल आएगा। जिसपर राशि खन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है जिससे बाद फर्ज़ी 2 को लेकर फैंस के बीच हलचल मच गई है. राशि खन्ना, जिन्होंने शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर सीरीज़ में लीड रोल निभाया है. उन्होंने कंफर्म किया है कि 'फ़र्ज़ी 2' पर बहुत काम चल रहा है.

जल्द फ्लोर पर आएगी Farzi 2, एक्ट्रेस Raashii Khanna ने किया कंफर्म, दी न्यू अपडेट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 March 2025 1:24 PM IST

साल 2023 में आई शाहिद कपूर, राशि खन्ना (Raashii Khanna) और विजय सेतुपति स्टारर 'फर्ज़ी' सीजन वन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. अब राशि ने फर्ज़ी सीजन 2 को लेकर बड़ी अपडेट दी है, जो जल्द दर्शकों के बीच आ सकती है. हाल ही में सीरीज के डायरेक्टर राज एंड डीके ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर कर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की थी. जिसमें जिसमें 'द फैमिली मैन' 3, 'गुलकंद टेल्स' और 'रक्त ब्रह्मांड' शामिल हैं. हालांकि, इससे यह अनुमान लगाया जाने लगा कि क्या उनकी शानदार सीरीज 'फ़र्ज़ी' का सीक्वल आएगा.

हाल ही में, राज-डीके सामंथा रूथ प्रभु, आदित्य रॉय कपूर और वामिका गब्बी की 'रक्त ब्रह्मांड' में बिजी हो सकते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि 'फ़र्ज़ी' के सभी फैंस के लिए अच्छी खबर है. News18 शोशा के साथ एक खास बातचीत में, राशि खन्ना, जिन्होंने शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर सीरीज़ में लीड रोल निभाया है. उन्होंने कंफर्म किया है कि 'फ़र्ज़ी 2' पर बहुत काम चल रहा है.

शूटिंग के लिए तैयार हैं राशि खन्ना

राशि जिन्हें विक्रांत मैसी के साथ 'साबरमति' में देखा गया, उन्होंने दूसरे पार्ट के बारे में बताते हुए राशि ने बताया, 'सीक्वल ज़रूर बनेगा. राज-डीके अभी भी स्क्रिप्टिंग के फेज में हैं. उन्होंने मुझे यही बताया है. लेकिन इस सवाल का जवाब देने के लिए वे ही सही व्यक्ति हैं. शाहिद भी मेरी तरह ही इस सीक्वल से अंजान हैं उन्हें भी नहीं पता कि 'फ़र्ज़ी 2' को लेकर क्या चल रहा है. हम बस उनके कॉल का इंतजार कर रहे हैं कि कब डीके कहें कि स्क्रिप्ट तैयार है और शूटिंग शुरू कर दो. एक्ट्रेस ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'मैं सच में 'फ़र्ज़ी 2' शुरू करने का इंतज़ार नहीं कर सकती. उम्मीद है कि हम इस साल कभी भी इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे...देखते हैं क्या होता है.'

कमर्शियल फिल्में अच्छा किरदार लिखती हैं

राशि खन्ना ने साल 2013 में हिंदी फिल्म 'मद्रास कैफ़े' से डेब्यू किया. जिसमें उन्होंने इंटेलिजेंस ऑफिसर की पत्नी रूबी सिंह का किरदार निभाया था. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में शाहिद के अपोजिट 'फ़र्ज़ी' कर के व्यापक पहचान मिली. बता दें कि राशि ने जिन्होंने एक बार अपने बयान में कहा था कि वह अब पेड़ों के इर्द-गिर्द नाचने वाली फूहड़ महिला का किरदार नहीं निभाना चाहेंगी.' अब एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें कमर्शियल फिल्में करने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि आज इसकी बेसिक डेफिनिशन बहुत बदल गई है. एक्ट्रेस का कहना है कि आपका किरदार अच्छा लिखा होना चाहिए अगर वह अच्छा नहीं है तो उसे करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कमर्शियल फिल्में महिलाओं के लिए अच्छे किरदार लिखती हैं.'

bollywood
अगला लेख