Begin typing your search...

मेरे सामने किया Masturbate... ऑस्कर विनर एक्टर Jared Leto पर महिलाओं ने लगाए कई गंभीर आरोप

जेरेड लेटो को भला कौन नहीं जानता है. वह अपनी एक्टिंग के जरिए ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन अब एक्टर बुरी तरह से फंस चुके हैं, क्योंकि उन पर कई महिलाओं ने सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगाए हैं.

मेरे सामने किया Masturbate... ऑस्कर विनर एक्टर Jared Leto पर महिलाओं ने लगाए कई गंभीर आरोप
X
( Image Source:  Instagram- jaredleto )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Jun 2025 7:20 PM IST

ऑस्कर विनर एक्टर जेरेड लेटो, जिन्हें 'हाउस ऑफ़ गुच्ची', 'डलास बायर्स क्लब' और 'रिक्वीम फॉर ए ड्रीम' जैसी फिल्मों से पहचान मिली, हाल ही में एक बड़े विवाद में घिर गए हैं. एयरमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम नौ महिलाओं ने जेरेड पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगाए हैं.

इनमें से कई घटनाएं तब की हैं जब महिलाएं नाबालिग थीं. रिपोर्ट में नौ महिलाओं के इंटरव्यू हैं, जिन्होंने जेरेड के बारे में कई बातें बताई. इन आरोपों में कहा गया कि जेरेड ने 16 साल की लड़की से सेक्स से जुड़े सवाल पूछे थे.

जब बिना कपड़ों के घूमने लगे जेरेड

एक बार एक्टर 17 साल की लड़की के सामने बिना कपड़े पहने आ गए थे. एक मॉडल ने बताया कि साल 2008 में 16 साल की उम्र में उनकी जेरेड से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने स्टूडियो में बुलाया और 'फ़्लर्ट' किया. मॉडल ने यह भी आरोप लगाया कि लेटो उनके सामने बिना कपड़ों के घूमे.

नाबालिगों के साथ फोन कॉल्स

एक अन्य महिला ने दावा किया कि 2008 में जब वह 16 साल की थी. तब जेरेड ने उसका नंबर लिया और बाद में आधी रात को उसे फोन कर अजीब और घिनौनी आवाज़ में बात की। उसने कहा कि बातचीत अक्सर फिजिकल रिलेशन की ओर मुड़ जाती थी. इतना ही नहीं, एक्टर ने तीन हफ्ते तक उसे लगातार फोन किया.

मेरे सामने किया मास्टरबेट

एक महिला ने बताया कि जब वह नाबालिग थी, तो जेरेड ने उसे अपने घर बुलाया और अजीब सवाल पूछे. एक दिन अचानक से वह मास्टरबेट करने लगे. उसने आरोप लगाया कि लेटो की पार्टियों में कई कम उम्र की लड़कियां होती थीं और फोकस स्किनी डिपिंग पर रहता था.

सोशल मीडिया पर आरोपों की लहर

हाल ही में एक डीजे ने इंस्टाग्राम पर 2012 का पोस्ट शेयर करते हुए जेरेड पर गलत बिहेव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा 'जब मैं 17 साल की थी, तब इस बदमाश ने मुझ पर हमला किया और मुझे बहुत परेशान किया.' इस पोस्ट के बाद कई महिलाओं ने अपनी कहानियां शेयर कीं, जिनमें से कुछ 14-16 साल की थीं.

जेरेड लेटो का रिएक्शन

जेरेड लेटो के प्रतिनिधि ने इन सभी आरोपों को साफ झूठा और बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि कभी कोई शिकायत या गलत बिहेव नहीं हुआ है और मॉडल द्वारा पर्सनल असिस्टेंट के लिए अप्लाई करने की बात भी झूठी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख