Begin typing your search...

Malvi Malhotra को चार साल बाद मिला न्याय, शादी से इंकार करने पर प्रोड्यूसर ने किया था चाकूओं से हमला

साल 2020 में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर एक प्रोड्यूसर ने जानलेवा हमला किया था. जिससे एक्ट्रेस को न सिर्फ शारीरिक चोट पहुंची बल्कि उन्हें खराब मेंटल हेल्थ का भी सामना करना पड़ा. हालांकि प्रोड्यूसर के खिलाफ चार साल तक चली इस लंबी लड़ाई में मालवी को आखिरकार न्याय मिल गया.

Malvi Malhotra को चार साल बाद मिला न्याय, शादी से इंकार करने पर प्रोड्यूसर ने किया था चाकूओं से हमला
X
Image From Instagram : malvimalhotra
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Oct 2024 7:39 PM

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) को आखिरकार चार साल बाद इंसाफ मिल गया. साल 2020 में एक्ट्रेस के ऊपर एक प्रोड्यूसर ने जानलेवा हमला किया था. दरसअल एक प्रोफेशनल मुलाकात के बाद प्रोड्यूसर योगेश महिपाल सिंह मालवी को पसंद करने लगे और शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया. हालांकि जब एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर को इंकार किया तो वह मालवी को स्टॉक करने लगे.

कथित तौर पर योगेश, मालवी को मैसेज भेजते थे. जब इन सब हरकतों से तंग आकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो योगेश ने मालवी पर जानलेना हमला करने की प्लानिंग की और एक्ट्रेस के पेट में तीन बार चाकू से वार किया. जिससे एक्ट्रेस के पेट में काफी गंभीर घाव हुआ और वह बाल-बाल मरने से बच गई.

मानसिक रूप से परेशान हुईं

अब इस मामले में कोर्ट ने योगेश को दोषी पाया और उसे तीन साल की सजा सुनाई. अब न्याय पाने की खुशी में एक्ट्रेस ने न्यू 18 से बात की और अपने उस बुरे अनुभव को याद किया जब इस घटना ने न सिर्फ उन्हें शारीरिक कष्ट पहुंचाया बाकि मानसिक रूप से खूब परेशान हुईं. बातचीत के दौरान मालवी ने कहा, शारीरिक घावों से ज्यादा, यह मानसिक पीड़ा थी जिसने मुझे प्रभावित किया. एक्ट्रेस ने घटना के बाद पीटीएसडी (एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति जो किसी अत्यंत तनावपूर्ण या भयानक घटना के कारण होती है) के साथ अपने स्ट्रगल के बारे में भी डिटेल से बताया.

पिता ने मेरी मदद की

उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें बेहद डर लगा, जैसे कोई लगातार उनका पीछा कर रहा हो. मालवी ने कहा, 'लेकिन मेरे परिवार, खासकर मेरे पिता ने मेरी मदद की. उन्होंने मुझसे कहा कि शारीरिक चोटें ठीक हो जाएंगी लेकिन मुझे डर के साथ अपना जीवन नहीं जीना चाहिए. उन्होंने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए कहा और मुझे घर से बाहर निकलने और शॉपिंग करने या कुछ और करने के लिए मजबूर किया जिससे मुझे खुशी मिले.'

फेसबुक पर हुई दोस्ती

चार साल पहले पुलिस को दिए बयान में, मालवी मल्होत्रा ​​​​ने कहा कि 2019 में, उन्हें फेसबुक पर योगेश से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. इसे स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रही और तीन से चार बार मुलाकात हुई. हालांकि जब योगेश ने उन्हें प्रपोज़ किया तो उसने मना कर दिया। लेकिन इंकार के बावजूद योगेश शादी के लिए जोर देते रहे जिसके कारण मालवी ने उनसे अपनी दोस्ती तोड़ ली.

पेट और हाथों पर चाकू से वार

26 अक्टूबर, 2020 की रात को अंधेरी के वर्सोवा इलाके में, खुद को निर्माता होने का दावा करने वाले योगेश महिपाल सिंह ने मालवी के पेट और हाथों पर चाकू से वार किया था. जबकि हमलावर घटनास्थल से भाग गया, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चला जिसमें उनकी जान बच गई. इस बीच, पुलिस ने योगेश के खिलाफ हत्या के प्रयास और पीछा करने का मामला दर्ज किया और अब अदालत ने उसे इन आरोपों में दोषी पाया है.

अगला लेख