Begin typing your search...

अब मलयालम ऐक्‍टर निविन पॉली के खिलाफ रेप का केस दर्ज

ऐक्टर ने एक पोस्ट जारी कर इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वह इससे कानूनी तौर पर निपटेंगे।

अब मलयालम ऐक्‍टर निविन पॉली के खिलाफ रेप का केस दर्ज
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 3 Sept 2024 10:35 PM

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमेटी रिपोर्ट के आने के बाद हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कई ऐक्ट्रेसेस सामने आई हैं और जाने-माने ऐक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मुद्दे पर मोहनलाल से लेकर ममूटी तक के बयान सामने आ चुके हैं और कई ऐक्टर्स के खिलाफ केस भी दर्ज हुए हैं। अब मलयालम ऐक्टर निविन पॉली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है। हालांकि, ऐक्टर ने एक पोस्ट जारी कर इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वह इससे कानूनी तौर पर निपटेंगे।

महिला सहित 6 आरोपी

मॉलीवुड एक्टर निविन पॉली के खिलाफ ओन्नुकल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहां के एक ऑफिसर ने कहा कि एक महिला सहित 6 आरोपी हैं। अधिकारी ने कहा कि पहली आरोपी एक महिला है और निविन छठे आरोपी हैं।

दुबई में हुई थी घटना

अधिकारी ने बताया कि 40 साल की पीड़ित महिला के अनुसार, उसके साथ यह घटना दुबई में एक साल पहले हुई थी। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के आने के बाद निविन पॉली उन कई ऐक्टर्स और डायरेक्टर्स में से हैं जिन पर महिला कलाकारों ने यौन उत्पीड़न या रेप के आरोप लगाए हैं।

सोशल मीडिया पर निविन ने दी सफाई

निविन पॉली ने सोशल मीडिया पर अपनी तरफ से बयान भी जारी कर दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे एक झूठी न्यूज रिपोर्ट मिली है जिसमें मुझ पर एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। कृपया जान लें कि यह पूरी तरह से झूठ है। मैं इन आरोपों को निराधार साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं और जिम्मेदार लोगों को सामने लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाऊंगा। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद। बाकी मामले कानूनी तौर पर निपटाए जाएंगे।'

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट से भूचाल

बता दें, हेमा कमेटी का गठन केरल सरकार ने 2017 में किया था। मामले की जांच के लिए 7 अधिकारियों की टीम को तैनात किया गया। तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है, जबकि सुपरस्टार रजनीकांत ने इसे लेकर कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है।

Nivin PaulyMalayalam Film Industry
अगला लेख