ब्राह्मणों वाले बयान पर Anurag Kashyap ने लिया यू-टर्न, कहा-गुस्से में भूल गया था मर्यादा
हाल ही में अनुराग कश्यप ने कहा था कि 'वह ब्राह्मणों पर पेशाब करेंगे.' इसके बाद उन्हें जमकर लताड़ा गया. अब इस मामले में अनुराग ने दोबारा माफी मांगते हुए कहा है कि वह गुस्से में आकर मर्यादा भूल गए थे. अब वह फ्यूचर में अपने शब्दों पर काबू रखेंगे.

अनुराग कश्यप का विवादों से गहरा नाता रहा है. अब एक फिर से वह अपने बयान के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में डायरेक्टर ने कहा था कि 'वह ब्राह्मणों पर पेशाब करेंगे.' लेकिन इस कमेंट के चलते जमकर बवाल हुआ. इसके चलते उनकी फैमिली को भी घेरा गया.
ऐसे में अनुराग ने माफी मांगते हुए कहा था कि 'कोई भी काम या बयान ऐसा नहीं होना चाहिए जो आपकी बेटी, परिवार या दोस्तों के लिए शर्मिंदगी का कारण बने.' अब इस मामले में अनुराग ने दोबारा माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह सब गुस्से के कारण हुआ है.
गुस्से में भूल गया था मर्यादा
अब दोबारा से अनुराग कश्यप ने इस बारे में अपना रूख साफ किया है. उन्होंने कहा कि 'गुस्से के चलते वह अपना आपा खो बैठे, जिसके कारण उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के बारे में बुरा-भला कह दिया. इसके आगे उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोग उनके जीवन का हिस्सा रहे हैं. मेरे इस बयान के चलते न केवल ब्राह्मण बल्कि सभी को ठेस पहुंचाया. मैं अब इस बात का ध्यान रखूंगा कि फ्यूचर में ऐसा दोबारा न हो. मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा. और अगर मुझे किसी मुद्दे पर बात करनी होगी, तो मैं सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ़ कर देंगे.'
मनोज का अनुराग को पलटवार
मनोज मुंतशिर ने इस बयान के बाद अनुराग कश्यप को खुली चेतावनी दी थी. जहां उन्होंने पलटवार करते हुए कहा था कि 'अगर आमदनी कम होती है, तो खर्चों पर कंट्रोल रखना चाहिए. वहीं, अगर जानकारी कम होती है, तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है, लेकिन लेकिन अनुराग कश्यप आपके मामले में तो आपकी कमाई और जानकारी दोनों ही कम है. ब्राह्मण विरासत को जरा भी नुकसान पहुंचाने की आपकी औकात नहीं है. फिर भी, जैसा आप चाहते हैं, मैं आपके घर कुछ तस्वीरें भेजना चाहता हूं. इसके बाद आप तय करें कि आप अपना गंदा पानी किस पर उड़ेलना चाहते हैं.'