Naagzilla में अपना जहर फैलाएंगे Kartik Aaryan, पोस्टर देख फैंस ने कहा- धर्मा प्रोडक्शंस का 'एकताकरण’
करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें कार्तिक बिना शर्ट के, सिर्फ ब्लू डेनिम पहने, सांपों से भरे घर की खिड़की से शहर की ओर देखते नज़र आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनकी स्किन पर हरे रंग की नागिन जैसी चमक है.

करण जौहर (Karan Johar) ने एक नई फिल्म 'नागजिला' (Naagzilla) की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया है. यह फिल्म न सिर्फ धर्मा प्रोडक्शन की बाकी फिल्मों से एकदम अलग है, बल्कि इसके कॉन्सेप्ट ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है. फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसे फुकरे फेम डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित कर रहे हैं.
करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें कार्तिक बिना शर्ट के, सिर्फ ब्लू डेनिम पहने, सांपों से भरे घर की खिड़की से शहर की ओर देखते नज़र आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनकी स्किन पर हरे रंग की नागिन जैसी चमक है. पोस्ट के कैप्शन ने भी खूब ध्यान खींचा, 'इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली फिल्में! नाग लोक का पहला कांड... मजा फैलाने आ रहा है - प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद! इस नाग पंचमी, आपके नज़दीकी Sssssinemas में - 14 अगस्त 2026 को.'
फैंस को लगा यूनिक आइडिया
हालांकि दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही. कुछ को यह आइडिया काफी यूनिक और मजेदार लगा, तो कई लोगों को ये फिल्म टीवी सीरियल नागिन की याद दिला गई. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'धर्मा प्रोडक्शन का भी एकताकरण हो गया है.' वहीं किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'करण जौहर अब एकता कपूर की कुर्सी छीनने की तैयारी में हैं.'
इतनी जल्दी अनाउसमेंट
एक और बात जिसने सबका ध्यान खींचा, वह थी फिल्म की रिलीज़ डेट – 14 अगस्त 2026. कई लोगों ने पूछा कि इतनी जल्दी अनाउंसमेंट क्यों? भाई 2026? अभी तो 2025 शुरू ही हुआ है.' अब ये देखना दिलचस्प होगा कि करण जौहर की यह नागलोक से आई फिल्म दर्शकों को कितना लुभा पाती है या फिर वाकई यह एक फिल्मी प्रयोग साबित होती है.