Begin typing your search...

'वह हमेशा से पिता समान रहे हैं...', माही विज और Nadim Nadz के डेटिंग रूमर्स पर फूटा अंकिता लोखंडे का गुस्सा, शेयर की स्टोरी

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और ट्रोलिंग पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है. मामला उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री माही विज से जुड़ा है, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स Nadim Nadz के साथ जोड़कर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. अंकिता ने इन अटकलों को न केवल गलत बताया, बल्कि ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया.

वह हमेशा से पिता समान रहे हैं..., माही विज और Nadim Nadz के डेटिंग रूमर्स पर फूटा अंकिता लोखंडे का गुस्सा, शेयर की स्टोरी
X
( Image Source:  X/ @vedikabaisa @Ajeet19960306 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 11 Jan 2026 2:44 PM

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और ट्रोलिंग पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है. मामला उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री माही विज से जुड़ा है, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स Nadim Nadz के साथ जोड़कर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. अंकिता ने इन अटकलों को न केवल गलत बताया, बल्कि ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब माही विज, जिन्होंने हाल ही में अभिनेता जय भानुशाली से तलाक की घोषणा की थी. उन्होंने Nadim Nadz के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में माही ने नदीम को अपना ‘सबसे अच्छा दोस्त’ बताया और उनके लिए दिल से लिखे शब्द साझा किए. इसी पोस्ट के बाद डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया, खासतौर पर इसलिए क्योंकि माही ने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स बंद कर रखे थे.

अफवाहों पर माही की चुप्पी

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच माही विज ने सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, उनकी ओर से चुप्पी के बीच अंकिता लोखंडे ने आगे बढ़कर अपनी दोस्त का मजबूती से बचाव किया और पूरे मामले पर अपनी बात रखी.

अंकिता लोखंडे का भावुक नोट

अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा और भावनात्मक नोट साझा किया. उन्होंने लिखा "आज मैं कुछ कहना चाहती हूं, एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर. माही और नदीम के रिश्ते पर लोगों की टिप्पणियों से मैं बहुत परेशान हूं. मैं माही, नदीम और जय को बहुत अच्छी तरह जानती हूं और मुझे यह स्पष्ट रूप से कहना है. नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता समान रहे हैं, और तारा के लिए भी. बस इतना ही. और कुछ नहीं।"

रिश्तों की गरिमा पर दिया जोर

अंकिता ने आगे कहा कि कुछ रिश्ते सम्मान, प्रेम और सालों के भरोसे से बनते हैं, और बाहरी लोगों को उन पर सवाल उठाने या टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि एक दोस्त के तौर पर वह इस बात की गवाही दे सकती हैं कि नदीम हमेशा मुश्किल समय में लोगों के साथ खड़े रहे हैं, जिनमें वह खुद भी शामिल हैं.

ट्रोलर्स को साफ संदेश

अपने नोट के अंत में अंकिता ने लिखा "उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. माही और जय, आप माता-पिता के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें. और जो लोग नकारात्मकता फैला रहे हैं, कृपया रुक जाएं. लोगों को अपना जीवन जीने दें. कर्म का फल सबको मिलता है. माही, मैं तुमसे प्यार करती हूं. जय, मैं तुमसे प्यार करती हूं. और नदीम तुम सचमुच सबसे अच्छे हो. तुम हममें से कई लोगों के लिए भगवान का भेजा हुआ तोहफा हो!!"

bollywood
अगला लेख