हार्ट अटैक नहीं एक्टर Tiku Talsania को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर है हालत
Tiku Talsania को भला कौन नहीं जानता है? अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते उन्होंने खूब नाम कमाया. पहले टीवी फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. हालांकि, एक्टर के हालत गंभीर है. पहले कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है.
बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर टीकू तलसानिया की हालत फिलहाल गंभीर है. पहले रिपोर्ट्स आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके चलते एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल एक्टर की हेल्थ के बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है. टीकू तलसानिया अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे.
टीकू छोटे और बड़े पर्दे पर बेहद फेमस हैं. उन्होंने टेलीविजन जगत में भी खूब काम किया. टीवी में अपना नाम बनाने के बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रूख किया, जहां अपनी कॉमेडी के चलते उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
टीवी जगत से की शुरूआत
टीकू तलसानिया ने 1984 में टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद टीवी के कई हिट शोज में काम किया. इनमें गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, जिंदगी अभी बाकी है मेरे भूत, सजन रे फिर झूठ मत बोलो और उतरन शामिल है.
बॉलीवुड में कमाया नाम
टीवी में काम करने के बाद टीकू ने 1986 में प्यार के दो पल से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने ड्यूटी और असली नकली फिल्मों में काम किया. इन मूवीज से उनका करियर परवान चढ़ा और बोल राधा बोल, कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, हीरो नंबर 1, हंगामा और बड़े मियां छोटे मियां जैसी हिट फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से वे घर-घर में मशहूर हो गए.
टीकू तलसानिया की पर्सनल लाइफ
टीकू तलसानिया ने दीप्ति से शादी रचाई. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं. एक बेटा रोहान तलसानिया है, जो म्यूजकि कंपोजर है. वहीं, उनकी बेटी शिखा तलसानिया एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग में काम किया है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
हाल ही में टीकू तलसानिया राज शांडिल्य की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं रही.





