Begin typing your search...

अनिल कपूर ने इस फिल्म में किया था नाना पाटेकर को रिप्लेस, फिर 19 साल तक साथ में नहीं किया काम

नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने कई फिल्मों में एक-साथ काम किया है. दोनों ही एक्टर अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अनिल ने अपने स्टारडम के दौरान नाना को एक फिल्म से रिप्लेस किया था. हाल ही में एक्टर इसका कारण बताया है.

अनिल कपूर ने इस फिल्म में किया था नाना पाटेकर को रिप्लेस, फिर 19 साल तक साथ में नहीं किया काम
X
( Image Source:  Instagram/zeestudiosofficial )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 21 Nov 2024 6:22 PM

नाना पाटेकर जल्द ही वनवास फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. हाल ही में नाना और अनिल कपूर अनिल शर्मा की डायरेक्टेड फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए एक साथ आए. बातचीत के दौरान टॉपिक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा की ओर मुड़ गया.

साल 1989 में फिल्म परिंदा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर ने लीड रोल प्ले किया था. हालांकि, इस फिल्म से जुड़े किस्से काफी फेमस हैं. इस फिल्म में नाना पाटेकर को अनिल कपूर के बड़े भाई का रोल दिया गया था, लेकिन जैकी श्रॉफ को उनकी जगह कास्ट कर लिया गया, इसका कारण अनिल कपूर थे. इस पर नाना ने अपनी नाराजगी भी जताई थी. वहीं, अनिल ने यह कहकर अपना बचाव किया कि आखिरकार यह डायेक्टर का फैसला था.

'मुझे अन्ना का रोल नहीं मिलता'

नाना ने कहा कि आपने परिंदा के दौरान मुझे बहुत तंग किया था. मैं आपको बता दूं, मैं फिल्म में भाई की रोल निभाने वाला था. हमने रिहर्सल भी की थी, लेकिन जैकी को बाद में अनिल की वजह से लिया गया.जब नाना पाटेकर यह कह रहे थे, तब अनिल कपूर चुपचाप मुस्कुरा रहे थे. इसके आगे नाना ने कहा कि लेकिन मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि अगर उन्होंने जैकी पर जोर नहीं दिया होता, तो मुझे अन्ना का रोल नहीं मिलता.

अनिल कपूर ने कही ये बात

इस पर अनिल कपूर ने अपनी ओर से कहा आपको हैरानी होगी कि मैं फिल्म हम पांच में कास्टिंग डायरेक्टर था. मैंने कई तरह के छोटे-मोटे काम किए हैं. मैं प्रोडक्शन और कास्टिंग में था. मैं सितारों को सेट पर ले जाता था. इतना ही नहीं, मैं नसीरुद्दीन शाह का पीछा करता था. मैंने यह सब किया है. हम पांच की कास्टिंग में मेरी बहुत बड़ा रोल था. मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगा कि परिंदा में मेरे भाई का रोल के लिए जैकी सबसे अच्छा ऑप्शन है. मैं आपके साथ बहुत ईमानदार हूं. इसके जवाब में नाना कहा कि आपकी ईमानदारी की वजह से मैंने रोल खो दिया था. आपको पता है कि मैंने उसके बाद 19 साल तक आपके साथ काम नहीं किया?

bollywood
अगला लेख