Begin typing your search...

डॉली चाय वाला से लेकर सरकटा सुनील कुमार तक, ये चेहरे पर बन सकते हैं बिग बॉस 18 का हिस्सा

बिग बॉस का क्रेज लोगों में कभी कम नहीं हो सकता है. सलमान खान के इस सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में कई जाने-माने चेहरे हिस्सा लेते हैं. यह शो लोगों की रियल पर्सनैलिटी को दिखाता है. बिग बॉस में जमकर लड़ाई और प्यार होता है. देखना होगा कि क्या यह सीजन इस बार भी धमाल मचा पाएगा.

डॉली चाय वाला से लेकर सरकटा सुनील कुमार तक, ये चेहरे पर बन सकते हैं बिग बॉस 18 का हिस्सा
X
image credit- dolly_ki_tapri_nagpur
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 13 Sept 2024 5:18 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के फैंस कभी कम नहीं हो सकते हैं. इसलिए हर साल यह शो एक नया सीजन लेकर आता है. यह शो 5 अक्तूबर को ऑन एयर होगा. ऐसे में इस शो के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी चर्चा है. चलिए जानते हैं कौन-से चेहरे इस बार बन सकते हैं बिग बॉस 18 का हिस्सा.

डॉली चाय वाला

नागपुर के डॉली चाय वाले ने बिल गेट्स को चाय पिलाई थी, जिसके बाद से वह पूरी दुनिया में फेमस हो गए हैं. अब कहा जा रहा है कि जल्द ही डॉली चाय वाला बिग बॉस 18 में नज़र आएंगे.

दलजीत कौर

दलजीत कौर टीवी का जाना- माना नाम हैं. वह सीरियल्स से लेकर रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं. वह शालीन भनोट के साथ अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में बिजनेस मैन निखिल पटेल से हुई. वह बिग बॉस के 13वें सीजन में नजर आ चुकी हैं. साथ ही, कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बन सकती हैं.

सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति ने टीवी के सबसे हिट शो कुबूल है और नागिन में काम किया है. उनकी एक्टिंग ने जनता का खूब दिल जीता है. अब खबरे हैं कि वह जल्द ही बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं.

धीरज धूपर

News18 की खबर के मुताबिक धीरज धूपर इस साल बिग बॉस शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हो सकते हैं. धीरज धूपर भी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वह टीवी के अलावा, बड़े पर्दे पर भी काम कर चुके हैं.

शोएब इब्राहिम

शोएब इब्राहिम को भला कौन नहीं जानता है? वह एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता और पति भी हैं. शोएब इब्राहिम का नाम भी सुर्खियों में हैं. हालांकि, अभी उनके नाम पर मुहर नहीं लगी है.

समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि समीरा रेड्डी भी इस साल शो में दोबारा से अपना जादू चलाने आने वाली हैं.

सुनील कुमार

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 में सरकटा का रोल निभाने वाले सुनील कुमार का नाम भी सामने आया है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह जल्द ही सामने आएगी.

अगला लेख