दोनों ही करते हैं कॉमेडी, फिर Samay Raina के India's Got Latent से कैसे अलग है कपिल का शो?
रणवीर अल्लाबादिया के पेरेंट्स वाले कमेंट के बाद चारों तरफ बवाल मच गया है. यह मामला इतना बढ़ गया है कि समय के साथ-साथ शो के सभी जजों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. इस बीच इंटरनेट पर समय के शो को कपिल शर्मा के शो से कंपेयर किया जा रहा है.

समय रैना का शो India's Got Latent पहले दिन से ही इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है. यह एक रियलिटी शो है, जिसका फॉर्मेट काफी अलग है. हालांकि, यह कॉपी शो है. रणवीर अल्लाबादिया से पहले भी शो अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयान को लेकर चर्चा में रह चुका है. दीपिका के डिप्रेशन से लेकर नागालैंड में कुत्ता खाने तक इस शो में बहुत सारे विवादित बयान दे चुके हैं.
अब रणवीर अल्लाबादिया के कमेंट के बाद इस शो को कपिल शर्मा के शो के साथ कंपेयर किया जा रहा है. कपिल को कॉमेडी का किंग कहा जाता है. साल 2016 में पहली बार कपिल का शो ऑन एयर हुआ था. चलिए जानते हैं कैसे कपिल का शो है इंडियाज गॉट लटेंट से अलग?
फैमिली शो
कपिल शर्मा के शो में बड़े-बड़े सितारे आते हैं और हल्की-फुल्की मस्ती के साथ शो में तड़का एड करते हैं. हालांकि, कपिल भी डबल मीनिंग कॉमेडी करते हैं, लेकिन वह अपनी लिमिट क्रॉस नहीं करते हैं. इस शो में बातों को दूसरी तरीके से कहा जाता है. कपिल शर्मा के शो को पूरी फैमिली एक-साथ बैठकर देख सकती है, लेकिन समय के शो पर यह बात सूट नहीं करती है.
नो गाली-गलौज
कॉमेडी के नाम पर आजकल जोक्स के साथ गालियां देना ट्रेंड कर रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि समय के शो में जमकर गालियां दी जाती हैं. जज तो जज कंटेस्टेंट भी कम नहीं हैं. वहीं, कपिल के शो में इस तरह की लैंग्वेज यूज नहीं की जाती है. इस कारण से कपिल का शो समय के शो से अलग है.
सेक्स जोक्स की भरमार
India's Got Latent में कंटेस्टेंट की सेक्स लाइफ को लेकर जज इनसाइक्लोपीडिया बन जाते हैं. इस शो में सेक्स से जुड़े जोक करना बेहद नॉर्मल है. समय रैना डार्क कॉमेडी के किंग माने जाते हैं. वह हमेशा से अपने डैंक ह्यूमर के लिए फेमस हैं. भले ही इंडियाज गॉट लेटेंट की थीम अलग हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये शो समय के जोक्स के कारण ज्यादा फेमस होता है. यह शो बिल्कुल भी स्क्रिप्टेड नहीं होता है. साथ ही, बातें बिना फिल्टर की की जाती हैं.
फिजिकल डिसेबिलिटी भी है मजाक
इस शो में कई फिजिकल डिसएबल लोगों ने भी पार्टिसिपेट किया. इन्हें भी जज लोगों ने नहीं छोड़ा. इस शो में फिजिकल डिसेबिलिटी का भी जमकर मजाक उड़ाया गया है.